Hindi Newsबिहार न्यूज़Monsoon will rain heavily in July Chances of rain in entire Bihar tomorrow heavy rain alert in these 13 districts

जुलाई में खूब बरसेगा मॉनसून; कल पूरे बिहार में बारिश के आसार, इन 13 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

बिहार में जुलाई महीने में मॉनसून के जमकर बरसेगा। कल यानी बुधवार को पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। वहीं 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

Sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 2 July 2024 11:12 PM
share Share
Follow Us on

पटना सहित प्रदेश में इस माह मानसून खूब बरसेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी कर बताया कि सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। इस कारण लोगों को दिन और रात दोनों समय उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। हालांकि बारिश होने के समय लोगों को राहत मिलेगी। बुधवार को बिहार के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। 

इस दौरान पटना सहित प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं मंगलवार को प्रदेश के 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में काफी गिरावट आई। सूबे के 17 शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 33.3 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी (सीतामढ़ी) रहा। 

इन जिलों में हुई 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश 
मंगलवार को प्रदेश के 12 जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई। इस दौरान अररिया में 327, अरवल में 119, पूर्वी चंपारण में 280, गोपालगंज में 137, जहानाबाद में 108, नवादा में 126, पूर्णिया में 151, शिवहर में 206, सीतामढ़ी में 109, सुपौल में 104, कटिहार में 111 सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।

आज इन जिलों में भारी बारिश का है अलर्ट
बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, सीतामढ़ी और मधुबनी जिले के एक या दो स्थानों पर अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पटना, गोपालगंज, अरवल, मुजफ्फरपुर, कैमूर, रोहतास और वैशाली जिले के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन शहरों का अधिकतम पारा रहा 30 डिग्री के नीचे 
मंगलवार को पटना का 28.6, गया का 27.3, वाल्मीकि नगर का 29.4, डेहरी का 28.4, मोतिहारी का 29.6, शेखपुरा का 29.2, जमुई का 28.8, बक्सर का 27.8, वैशाली का 27.3, औरंगाबाद व बांका का 28.8, नवादा का 28.7, राजगीर का 28.5, जीरादेई का 28, किशनगंज का 29.5, अरवल व बिक्रमगंज का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पटना में सोमवार देर रात से बादल छाया हुआ था। जिस कारण मंगलवार सुबह से दोपहर तक राजधानी में हल्की बारिश हुई। इस कारण स्कूली बच्चों के साथ ही कार्यालय आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद बारिश थम गयी। लेकिन बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही। राजधानी में पूरे दिन बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान श्रीनगर से भी कम रहा। श्रीनगर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 16 मिलीमीटर बारिश हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें