बिहार में जमकर बरस रहा मॉनसून; कल भी पूरे राज्य में बारिश के आसार, इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
बिहार में लगातार दूसरे दिन भी पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। बुधवार को भी राज्य में हल्की बारिश हुई। पटना में सुबह-शाम बारिश हुई।
पटना सहित प्रदेश में गुरुवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने पटना सहित 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को पटना सहित पूरे प्रदेश में भारी से हल्के स्तर की बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश के 23 शहरों में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई। जबकि गोपालगंज में सबसे अधिक 90.1 मिलीमीटर बारिश हुई। पटना सहित 27 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, कटिहार जिले के एक या दो स्थानों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं पटना, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, भोजपुर, बक्सर, अररिया, किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट है।
इन जिलों में सबसे अधिक बारिश
गोपालगंज में 90.1 पूर्वी चंपारण में 89.2, खगड़िया में 72.4, सिवान में 72.9, कटिहार में 60.1, भोजपुर में 49.6, छपरा में 52.5, पश्चिमी चंपारण में 45.1 शिवहर में 42.2, अरवल में 41.4, मुजफ्फरपुर में 39.3, नवादा में 39, जहानाबाद में 36.5, सहरसा में 36.2, बांका में 35.8, वैशाली में 35.5, गया में 46.2, बेगूसराय में 33.6, भागलपुर में 73.5, जमुई में 31.7, पटना में 29.9, मुंगेर में 29.8, बक्सर में 29.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा सूबे के सभी जिलों में कुछ न कुछ बारिश हुई।
राजधानी में सुबह और शाम हुई बारिश
राजधानी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार की सुबह से ही हल्की बारिश होनी शुरू हुई, लेकिन दोपहर में बारिश थम गई। जबकि बादल छाये रहे। इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। हालांकि, शाम में दोबारा कुछ मिनटों के लिए हल्की बारिश हुई।
राजधानी में जब तक बारिश हो रही थी, तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही थी। लेकिन बारिश समाप्त होते ही उमस भरी गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, पटना में बुधवार को 29.9 मिमी बारिश हुई। पटना के अधिकतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। राजधानी का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पटना सहित 27 शहरों का अधिकतम पारा चढ़ा
बुधवार को पटना सहित प्रदेश के 27 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। वहीं 8 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म जिला 33.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी रहा। सासाराम के 3.7, अरवल के 2.9, औरंगाबाद के 2.5, गया के 2.4, जमुई, डेहरी के 2.2, फारबिसगंज के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। वहीं अन्य शहरों के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से कम की बढ़ोतरी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।