Hindi Newsबिहार न्यूज़Mobile looter pushed girl student out of train going to take Daroga Exam in East Champaran Right leg cut

दारोगा परीक्षा देने जा रही छात्रा से हैवानित; मोबाइल लूटेरे ने चलती ट्रेन से धकेला, कट गया दाहिना पैर

घायल छात्रा की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के ऊंची डीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री सलोनी कुमारी(25) के रूप में की गयी है। सलोनी रविवार को रक्सौल मुजफ्फरपुर मेमू गाड़ी 05288 से सुगौली जा रही थी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, मोतिहारीSun, 17 Dec 2023 05:56 PM
share Share

बिहार में रविवार को दारोगा बहाली की परीक्षा हुई। इस बीच परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ ट्रेन में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया गया। बदमाशों ने उसका मोबाइल छिनने की कोशिश की। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। इस घटना में छात्रा का दाहिना पैर कट गया। छात्रा दारोगा बनने से पहले दिव्यांग बन गई। उसके एक हाथ में भी गंभीर जख्म है। घटा पूर्वी चंपारण के सुगौली की है। छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया गया है।

घायल छात्रा  की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के ऊंची डीह गांव निवासी प्रमोद पांडेय की पुत्री सलोनी कुमारी(25) के रूप में की गयी है। सलोनी रविवार को रक्सौल मुजफ्फरपुर मेमू गाड़ी 05288 से सुगौली स्थित जगत सिंह कुशवाहा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल तुरकौलिया अपने परीक्षा केंद्र पर जा रही थी। जहां उसे सब इंस्पेक्टर के पद पर आयोजित परीक्षा देना था। सुगौली स्टेशन से ठीक पहले एक बदमाश ने मोबाइल छिनने के दौरान चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया। छात्रा का दाहिना पैर घुटने से पूरी तरह कट गया।

घटना की सूचना मिलने पर रेल थाना पुलिस दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंची। थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह खुद उसे कंधे पर उठा स्टेशन पर लाए और इलाज के लिए पीएचसी भेजा। सुगौली पीएचसी के डॉक्टरों ने उसके दाहिने पैर के घुटने के नीचे से पूरी तरह कट जाने सहित बाएं हाथ की तलहथी कट जाने का प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया। इस बीच छात्रा ने रोते हुए बताया कि एक अधेड़ उम्र के बदमाश ने उसका मोबाइल छीन लिया और धक्का देकर गिरा दिया। 

 इस बाबत रेल थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रेन से गिरने की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचा और घायल छात्रा को अपने कंधे पर उठा बाहर भागा। जहां उसके इलाज की तत्काल व्यवस्था की गई। पुलिस इस मामले को लेकर काफी गंभीरहै। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।  इधर चलती गाड़ी में उचक्कों द्वारा उसका मोबाईल छीने जाने के दौरान हुई छीना झपटी के बीच छात्रा के गिरने की चर्चा जोरों पर है। रेल थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने ऐसी किसी भी घटना से  इनकार करते हुए बताया कि ऐसी कोई सूचना नही मिली है। इस मामले में छात्रा के बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें