Hindi Newsबिहार न्यूज़Millions join PM Narendra Modi 9pm 9min call light lamps to show solidarity in fight against Covid 19 corona virus in Bihar Patna

9 PM-9 Minute: कोरोना पर विजय पाने को दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पटना

अद्भुत,अकल्पनीय और अलौकिक। राजधानी पटना का कोना कोना रविवार की रात दीपावली की तरह ही जगमग था।हर घर हर गली-मोहल्ला सब जगह दीये जल रहे थे।महावीर मंदिर ,दरभंगा हाउस काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में भी...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Sun, 5 April 2020 10:52 PM
share Share

अद्भुत,अकल्पनीय और अलौकिक। राजधानी पटना का कोना कोना रविवार की रात दीपावली की तरह ही जगमग था।हर घर हर गली-मोहल्ला सब जगह दीये जल रहे थे।महावीर मंदिर ,दरभंगा हाउस काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में भी दीये जलाए गये। पटाखे फोड़े जाते रहे। आसमान में फूट रहे पटाखों से सतरंगी नजारा दिख रहा था। क्या बच्चे ,महिला,युवा और बुजुर्ग सबके सब दीयेे जलाने में मशगूल दिखे।प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की रात नौ बजते ही पटना में दीपोत्सव का नजारा उपस्थित था। नौ मिनट के बाद भी दीये जलते दिखे। बच्चों,महिलाओं व युवाओं का उत्साह तो देखते ही बन रहा था।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस को लेकर लोगों की एकजुटता प्रदर्शन के लिये रविवार की रात नौ बजे नौ मिनट तक घरों की बालकनी, दरवाजे के पास दीये जलाने, मोमबत्ती, मोबाइल लाइट जलाने की अपील की गयी थी। इस आलोक में पूरे देश के लोगों की तरह पटना में भी हर घर की छतों पर नौ मिनट तक दीये, मोमबत्ती , मोबाइल लाइट जलाये गये। घरों में लोग दीये, मोमबत्ती लेकर साढ़े आठ बजे से ही छतों पर पहुंचने लगे थे। घरों की लाइट बुझा महिलाएं बच्चों के संग छत पर काफी पहले पहुंच गयीं थी। 

कंकड़बाग, कदमकुआं, अशोक राजपथ, महेंद्रू, गांधी मैदान, अशोकनगर, हनुमान नगर, लोहानीपुर, पोस्टल पार्क, करबिगहिया, गर्दनीबाग, अनीसाबाद, राजाबाजार, जगदेवपथ, आशियाना, गोला रोड, राजीवनगर, पाटलिपुत्र, बोरिंग रोड, कैनाल रोड, सब जगह एक सा नजारा दिखा। नौ बजते ही घरों में एक साथ कई दीये जलने लगे। वहीं पूरे शहर मे लाखों दीए की रोशनी फैल गयी। उत्साही बच्चे व युवा पटाखे खासकर आसामान तारा जलाने लगे जिससे पूरे आसमान में दीये, मोमबत्तीव पटाखे की रोशनी अंधकार को चीर प्रकाश फैलानी लगी।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें