Hindi Newsबिहार न्यूज़Milk booth operator killed for just change of Rupees 100 in Patna and Daughter asked justice said that Criminals should killed in encounter on Road

100 रुपये के चेंज में दिए सिक्के तो कर दी हत्या, बेटी बोलीं- हत्यारों का हो एनकाउंटर

राजधानी पटना में गुरुवार को दूध बुथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दूध बुथ संचालक मंदिर में पूजा कर रहे थे। अपराधियों ने मंदिर में पूजा करने के...

Sunil Abhimanyu पटना। हिन्दुस्तान ब्यूरो, Thu, 23 July 2020 02:03 PM
share Share
Follow Us on

राजधानी पटना में गुरुवार को दूध बुथ संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब दूध बुथ संचालक मंदिर में पूजा कर रहे थे। अपराधियों ने मंदिर में पूजा करने के दौरान ही उन्हें गोली मार दी। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना में मृतक की बेटी ने प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है। बेटी ने कहा कि जिसने भी गोली मारी है उसका बीच सड़क पर एनकाउंटर होना चाहिए। मृतक की बेटी ने बताया कि हत्यारे चांद कॉलोनी के रहने थे। 100 रुपये चेंज करवाने आए थे, पापा ने उसको एक और दो रुपये का चेंज दे दिया था इसी बात पर उनलोगों ने एक दो दिनों में पिता को देख लेने की धमकी दी थी। 

उधर घटना के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राबड़ी ने ट्वीट कर मृतक की बेटी का वीडियो पोस्ट किया है। अपने ट्वीट में राबड़ी ने लिखा है कि बिहार में राक्षसी राज का साक्षात सबूत। पटना में दिन-दहाड़े महज 100 रुपये के लिए सुधा बूथ के संचालक की हत्या कर दी गई। इस विडियो में मृतक की बेटी कह रही है पापा मंदिर में पूजा कर रहे थे तभी अपराधी ने सिर में गोली मार दी। क्या सीएम जानते है विगत वर्ष अपराध के आंकड़ों में कितनी वृद्धि हुई है? 

 

— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) July 23, 2020

अगला लेखऐप पर पढ़ें