बिहार बंद के कारण कई ट्रेनें हुईं प्रभावित, यात्रियों को हुई परेशानी
भारत बंद के दौरान पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया। कई जगह ट्रेनों पर पथराव की घटना भी हुई तो दूसरी ओर बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों को...
भारत बंद के दौरान पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनों का परिचालन बाधित किया। कई जगह ट्रेनों पर पथराव की घटना भी हुई तो दूसरी ओर बंद समर्थकों ने रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों को रोककर रखा। इससे ट्रेन देरी से पहुंची तो यात्रियों को भी फजीहत उठानी पड़ी।
दानापुर मंडल में राजेन्द्र नगर से गुलजारबाग स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 13732 पटना धनबाद इंटरसिटी का परिचाचन 10 मिनट बाधित किया गया। वहीं, दानापुर मंडल के दनियावां फतुहा के बीच गाड़ी संख्या 63329 का परिचालन सुबह सवा नौ बजे से 10 बजे के बीच बाधित रहा। उधर, जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर बंद समर्थकों ने सुबह सात बजे गाड़ियों का परिचालन आधे घंटे तक बाधित किया।
इस्लामपुर स्टेशन पर सुबह छह बजे से सात बजे तक गाड़ी संख्या 63325 इस्लामपुर पटना सवारी गाड़ी को रोककर रखने से यात्रियों को परेशानी हुई। पावापुरी रोड एवं बिहारशरीफ स्टेशनों के बीच भी परिचालन ठप कराने की कोशिश बंद समर्थकों ने की। वहीं, जहानाबाद एवं टेहटा स्टेशनों के बीच मेहसी स्टेशन पर बंद समर्थकों द्वारा गाड़ी संख्या 63243 पर सुबह साढ़े आठ बजे पत्थरबाजी की। हालांकि, इसमें किसी रेलयात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
गया मुगलसराय रेलखंड पर भभुआ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 63296 को रोकने को लेकर 50 से अधिक बंद समर्थक पहुंचे। जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13347 पलामू एक्सप्रेस तथा 13244 गया पटना मेमू ट्रेन का परिचालन भी आधे घंटे तक बंद रहा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बंद के दौरान कई स्टेशनों पर गाड़ियों को रोकने के साथ ही कई जगह पत्थरबाजी की गई। लेकिन रेल प्रशासन ने सूझबूझ से काम लेते हुए रेल का परिचालन कुछ देर के बाद बहाल कर दिया।
उमेश यादव के खिलाफ आरपीएफ ने किया केस
राजेंद्र नगर टर्मिनल के आरपीएफ प्रभारी आरआर कश्यप ने बताया कि सुबह आठ बजकर 40 मिनट पर राजेंद्र नगर गुलजारबाग के बीच 100 से अधिक संख्या में बंद समर्थक ट्रैक पर जाम हो गए। बंद समर्थकों ने गाड़ी संख्या 13332 और 63217 को रोक दिया। समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। बंद समर्थकों के नेता उमेश यादव ने ट्रैक से लेकर राजेंद्र नगर के पार्सल कार्यालय तक नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ नारे लगाए। इस संबंध में आरपीएफ ने उमेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं, बंद में एक अन्य बंद समर्थक को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है। उधर, पटना जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर वीएन सिंह ने बताया कि जंक्शन पर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बाहर में ही रोक दिया गया। बंद समर्थकों को स्टेशन परिसर में नहीं घुसने दिया गया।