Hindi Newsबिहार न्यूज़Manjhi taunted Nitish from the stage said If CM had been there for a few days he would have made Tapovan the capital of tourism lack of development is injustice

मंच से मांझी ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- कुछ दिन CM रहते तो तपोवन को पर्यटन का राजधानी बना देते, विकास न होना अन्याय है

गया में तपोवन महोत्सव के दौरान पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर तंज कस दिया। और कहा कि अगर कुछ दिन सीएम रहते को तपोवन को पर्यटन का राजधानी बना देते। यहां विकास न होना, लोगों के साथ अन्याय

Sandeep हिन्दुस्तान, गयाSun, 15 Jan 2023 12:53 PM
share Share

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इशारों-इशारों में विकास को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर खुले मंच से तंज कस दिया। गया जिले के तपोवन को पर्यटन हब बनाने की बात कही। उन्होने कहा कि यहां विकास न होना, यहां के लोगों के लिए अन्याय की बात है। यह जगह काफी पवित्र है। इसके बगल में कुर्किहार, आराही, गहलौर और बीच में तपोवन। ऐसे में ये पर्यटक का राजधानी होना चाहिए था। अगर मैं कुछ दिन और सीएम रहता तो जरूर तपोवन को पर्यटन राजधानी बना देता। 

कुछ दिन सीएम रहता को पर्यटन राजधानी बना देता
मांझी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री था तो मेरे दिमाग में इन स्थानों को विकसित करने के लिए सोचा था। लेकिन बहुत कम समय मिला, इसलिए यहां का विकास नहीं हो सका। अगर कुछ दिन हमें और मौका मिलता तो इस क्षेत्र का बहुत विकास होता। हम इसे पर्यटक का राजधानी बना देते और हजारों पर्यटक यहां पर आते। मांझी के इस बयान के इशारों-इशारों में कसे सीएम नीतीश पर तंज से एक बार फिर से सियासी हलचल तेजी जरुर पकड़ लेगी। 

गया में तपोवन महोत्सव का आयोजन होता है
आपको बता दें  मकर संक्रांति के अवसर पर हर साल गया जिले के मोहड़ा प्रखंड में तपोवन महोत्सव मनाया जाता है। इसी तहत तपोवन महोत्सव का उद्घाटन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, गया जिला प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी, विधायक ज्योति मांझी सहित डीएम-एसएसपी सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग शामिल हुए थे।

तपोवन महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जिसमें जाने-माने मशहूर गायिका कविता पौडवाल ने भी समा बांधा। आपको बता दें कि तपोवन कुंड है। सालों भर गर्म पानी निकलता है। यहां दूर-दूर से लोग स्नान के लिए पहुंचते हैं। और इस जगह का धार्मिक महत्व भी बहुत है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें