25 लाख दिए पर थानेदार नहीं बन पाया, खुद ही वर्दी सिलवाकर घूमने लगा; भोले बाबा ने ऐसे खोली पोल
फर्जी दारोगा रोशन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी स्थायी पोस्टिंग रोहतास जिले में है। श्रावणी मेला ड्यूटी पर यहां भेजा गया है। सत्यापन में पुलिस को उस फर्जी दारोगा का कोई कागजात भी ना मिला।
Hindustan Special: एक शख्स को थानेदारी की ऐसी ललक चढ़ी कि 2019 बैच में गलत तरीके से दारोगा बनने के लिए उसने दलाल को 25 लाख रुपये दे डाले। काफी दिनों तक जब नौकरी नहीं लगी तो घरवाले उसपर पैसे लाने का दबाव डालने लगे। वह परिवार वालों को जल्द ज्वाइनिंग होने की बात कहता रहा। काफी दिनों तक ऐसा चलने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने फर्जी दारोगा बनकर शादी की योजना बनाई। मोटी रकम बतौर दहेज लेकर शादी कर ली। फिर पुलिस की वर्दी सिलवा ली और दारोगा का बैच और स्टार लगाकर बिहार के अलग-अलग शहरों में रहने लगा। लेकिन झूठ की गगरी आखिर कब तक खाली रहती। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ ने उसकी पोल खोल दी और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में लगने वाले श्रावणी मेला में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार को मेला क्षेत्र में एक व्यक्ति पुलिस दारोगा की वर्दी में घूम रहा था। यह देखकर आसपास ड्यूटी में तैनात प्रशिक्षु दारोगा ने जब उससे पूछा कि किस बैच से हैं, तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। तब शक होने पर उन लोगों ने सुल्तानगंज थाना को इसकी सूचना दी। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। थाने में लाकर उसकी वर्दी खुलवा दी। उसने अपनी पहचान शेखपुरा जिले के शाहपुर निवासी रोशन कुमार के रूप में बताई है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस को बताया रोहतास जिले में है स्थायी पोस्टिंग
फर्जी दारोगा रोशन ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी स्थायी पोस्टिंग रोहतास जिले में है। श्रावणी मेला ड्यूटी पर यहां भेजा गया है। पुलिस ने जब उससे कमान मांगा तो उसने बताया कि जिला पुलिस लाइन में उसने कमान जमा कर दिया है। सत्यापन में पुलिस को उस फर्जी दारोगा का कोई कागजात भी नहीं मिला। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। कुछ दिन पहले ही उसने अपने परिवार वालों को भी बताया था कि उसकी पोस्टिंग सुल्तानगंज थाने में कर दी गई है। श्रावणी मेला में उसकी ड्यूटी लगाई गई है।
भागलपुर में किराए के मकान में रहता है आरोपी
फर्जी दारोगा रोशन ने पुलिस को बताया कि वह भागलपुर में किराए के मकान में रहता है। पिछले दो माह से पुलिस की वर्दी पहनकर इधर-उधर जाता है। सुल्तानगंज पुलिस ने इस मामले की जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार को दी। उन्होंने भी मामले की तहकीकात शुरू कर दी। सोमवार को सुल्तानगंज पुलिस आरोपित को लेकर भागलपुर स्थित उसके किराए के मकान पर भी आई थी। वहां पहुंचने पर उसने कहा कि मकान बदल लिया है। काफी देर तक बरगलाने के बाद उसने पुलिस को अपने रूम का पता बताया। पुलिस इसका पता लगा रही है कि कहीं उसने पुलिस की वर्दी में अवैध वसूली या कोई गलत काम तो नहीं किया है। उसके आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। इस बाबत सुल्तानगंज थानेदार प्रियरंजन ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।