Hindi Newsबिहार न्यूज़Man reached to meet married girlfriend in night her husband and in laws beat him to death

शादीशुदा गर्लफ्रेंड से आधी रात मिलने पहुंचा प्रेमी, पति और देवर ने चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला

पटना में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से आधी रात में मिलने पहुंचे एक शख्स को महिला के ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाTue, 9 July 2024 01:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में एक शादीशुदा प्रेमिका के घर आधी रात को मिलने पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला पटना एयरपोर्ट थाना इलाके के मुसहरी क्षेत्र का है। पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला के पति और देवर को गिरफ्तार किया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। महिला के ससुराल वालों ने ही पड़ोसियों के साथ मिलकर उसके 45 वर्षीय प्रेमी हुसैन उर्फ राजू की चोर समझकर हत्या कर दी। 

मृतक मूलरूप से सीतामढ़ी का रहने वाला था और पटना के राजीव नगर में किराये के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। एयरपोर्ट थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की। बताया जा रहा है कि हुसैन अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड से फोन पर बात करने के बाद जगदेव पथ स्थित मुसहरी गया। वहां उसकी प्रेमिका ने ही घर का दरवाजा खोला और उसे घर के अंदर बुलाया। 

उस वक्त महिला के ससुराल वाले घर में ही सो रहे थे। उन्हें जैसे ही भनक लगी सभी लोग जाग गए। महिला के पति और देवर ने पहले घर में ही हुसैन के साथ मारपीट की। इसके बाद चोर-चोर का हल्ला करते हुए उसे बाहर ले गए। शोर-शराबा सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए और बिना कुछ जाने-समझे ही हुसैन को लाठी-डंडों से पीटने लगे। सिर और अन्य जगहों पर चोट लगने से वह अधमरा हो गया। लोगों ने उसके शरीर पर पत्थरों  से भी वार किए। 

इसकी सूचना पुलिस को सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। घायल को अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें