Hindi Newsबिहार न्यूज़man killed his wife in front of 4 years old daughter for suspected of illegal relationship

शर्मनाक: अवैध संबंधों के शक में चार साल की मासूम के सामने पत्नी का घोंटा गला

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में युवक ने अवैध संबंधों के शक में शुक्रवार रात चार साल की बच्ची के सामने ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवक रातभर शव के पास ही बैठा रहा और सुबह होते ही उसने...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 22 July 2018 09:01 PM
share Share

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में युवक ने अवैध संबंधों के शक में शुक्रवार रात चार साल की बच्ची के सामने ही पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवक रातभर शव के पास ही बैठा रहा और सुबह होते ही उसने परिजनों एवं पड़ोसियों को पत्नी की मौत करंट लगने से होने की बात कहकर उसका अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया। मगर पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलती चिता से शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी पति नवीन को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच साल पहले नवीन और निशा ने प्रेम विवाह किया था। तब से दोनों सुल्तानपुरी के राजपार्क में रह रहे थे। दोनों की चार साल की एक बच्ची है। नवीन पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता था। शुक्रवार सुबह भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आकर नवीन ने बच्ची के सामने ही निशा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने करीब 24 घंटे तक शव को घर में छिपाकर रखा।

20 साल बड़ी पत्नी ने बंदूक की नोक पर काट डाले अपने पति के दोनों कान

शनिवार सुबह नवीन ने आस-पड़ोस के लोगों और परिजनों को बताया कि रात करीब 11 बजे पत्नी निशा को करंट लग गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद वह पांच-छह जानकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार करने के लिए आनन-फानन में पत्नी के शव को स्थानीय श्मशान घाट ले गया। पड़ोसियों को नवीन की बात पर शक हुआ और किसी पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। इसके बाद सुल्तानपुरी थाने की पुलिस ने शमशान घाट पहुंचकर जलती हुई चिता को बुझाया और शव के अवशेष कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। 

बेटी की गवाही पर फंसा  
पुलिस ने नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शुरुआत में वह पुलिस को बरगलाता रहा। उसने बताया कि पत्नी की करंट लगने से मौत हुई है, मगर महिला पुलिसकर्मियों ने उसकी चार साल की बच्ची से भी पूछताछ की। मासूम बच्ची ने पुलिस को बता दिया कि पापा ने ही मम्मी को मारा है। इसके बाद आरोपी पति ने पुलिस के सामने जुर्म कबूल कर लिया।

बच्ची के भविष्य पर संकट
आरोपी की मासूम बच्ची के भविष्य पर संकट के बादल छा गए हैं। मां की मौत हो चुकी है और पिता हत्या के आरोप में जेल में बंद है। फिलहाल पुलिस ने उसे अनाथ आश्रम में भेज दिया है। अगर कोई निकट संबंधी बच्ची की कस्टडी की मांग करेगा तो पुलिस उसके अनुसार कार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें