Hindi Newsबिहार न्यूज़Man Found Dead in Car with Government of India Sticker Suspected Murder in Patna

पटना में भारत सरकार लिखी गाड़ी में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

पटना में भारत सरकार लिखी एक लग्जरी गाड़ी में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक दफ्तर में भाड़े पर गाड़ी चलाता था।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, पटनाFri, 10 June 2022 12:17 PM
share Share
Follow Us on

पटना में लग्जरी गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक भारत सरकार के किसी कार्यालय में भाड़े का गाड़ी चलाता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार रात सड़क किनारे गाड़ी लगी हुई थी वहीं ड्राइवर सीट पर युवक की लाश मिली है। मृतक के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान हो गई है। पुलिस इस बारे में जल्द ही बयान जारी कर सकती है। दरअसल पुलिस ये भी पता लगा रही है कि भारत सरकार लिखी गाड़ी किस मंत्रालय की है और इसमें ये लाश कैसे आई? पुलिस ने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें