Hindi Newsबिहार न्यूज़Major incident in Patna criminals shot 3 youths Panic in the area

पटना में बड़ी वारदात, अपराधियों ने 3 युवकों को मारी गोली; इलाके में हड़कंप

बिहार की राजधान पटना में एक बार फिर बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पुनाईचक इलाके में अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों को गोली मार दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जांच में जुट गई।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 March 2024 12:31 AM
share Share

राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना इलाके के पुनाईचक सब्जीमंडी में अपराधियों ने मंगलवार की रात दस बजे अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दी। अपराधियों की गोलीबारी के दौरान पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। सब्जीमंडी में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी गोली चलाते हुये फरार हो गये। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने गोली से घायल एक व्यक्ति जितेंद्र राय को पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल जबकि दूसरे अजय साह को आईजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया। जितेंद्र को सीने जबकि अजय को बांह में गोली लगी है। दोनों पुनाईचक के पत्थर गली के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा घायल व बांका जिले के निवासी गुंजन झा को सब्जी खरीदने के दौरान पैर में गोली लग गई। घायलों में अजय की हालत चिंताजनक है। वारदात के कारणों को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। पुलिस प्रेम-प्रसंग और सब्जी दुकान लगाने को लेकर चल रहे विवाद के पहलू पर जांच कर रही है। 

घायल अजय की बेटी ने बताया कि वह किराये पर पत्थर गली में रहती है। उसी के मकान में रहने वाला एक दूसरा किरायेदार अक्सर उस पर शादी करने का दबाव डालता था। लेकिन उसने इंकार कर दिया। बीते सोमवार को भी उसने इसी बात को लेकर झगड़ा किया था। उसने धमकी भी दी थी। परिवारवालों ने उसी पर गोलीबारी करवाने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस सब्जी दुकान लगाने को लेकर हुये विवाद को लेकर भी छानबीन कर रही है। 

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। सब्जी दुकान लगाने को लेकर हुये विवाद व घायलों के परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। कैमरों से फुटेज निकाले जा रहे हैं। जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की कोशिश जारी है। - राजीव मिश्रा, डीआईजी सह एसएसपी, पटना 

अगला लेखऐप पर पढ़ें