Hindi Newsबिहार न्यूज़Major accident at Taufir Ganga Ghat in Munger seven children drowned three missing

मुंगेर के तौफिर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, सात बच्चे डूबे, तीन लापता

मुंगेर में सदर प्रखंड की मय पंचायत में बुधवार को दुर्गा पूजा का उत्सवी माहौल गम में बदल गया। तौफिर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान सात बच्चे डूब गए। इनमें से चार बच्चों को स्थानीय लोगों की तत्परता से...

Yogesh Yadav मुंगेर। एक संवाददाता, Wed, 13 Oct 2021 08:46 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर में सदर प्रखंड की मय पंचायत में बुधवार को दुर्गा पूजा का उत्सवी माहौल गम में बदल गया। तौफिर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान सात बच्चे डूब गए। इनमें से चार बच्चों को स्थानीय लोगों की तत्परता से बचा लिया गया, लेकिन तीन बच्चे लापता हैं। बच्चों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम घाट पर पहुंची है और लगातार खोज कर रही है। एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय गोताखोर जितेंद्र साहनी एवं उनके साथी बच्चों को खोजने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। 

डूबने वाले तीनों बच्चों में मय पंचायत के सिकंदरपुर निवासी चंद्रशेखर यादव का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, ललन साह का आठ वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार एवं विक्रम शाह का छह वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शामिल है।  ग्रामीणों ने बताया कि आदित्य कुमार अपने पिता का एकमात्र पुत्र है। जबकि, प्रेम कुमार एवं राकेश कुमार आपस में चचेरे भाई हैं। दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बच्चों के इस तरह डूब जाने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है। ग्रामीण दुख में डूबे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें