Hindi Newsबिहार न्यूज़Madhubani Nagar Nigam Results Live Updates Who is winning the mayor election in Madhubani who is ahead in which ward

Madhubani Nagar Nigam Results Live Updates: मधुबनी नगर निगम में गठित पहली सरकार में अरुण राय मेयर और अमानुल्लाह खान डिप्टी मेयर

बिहार नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। मधुबनी में मेयर और डिप्टी मेयर की रेस में कौन आगे निकलेगा इसका फैसला जल्द हो जाएगा। मेयर पद पर अरुण राय, गुणानंद यादव और असलम अंसारी के बीच मुकाबला है।

Sandeep लाइव हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 11 June 2023 04:16 PM
share Share
Follow Us on

Live Updates: नवगठित मधुबनी नगर निगम में  बनी पहली सरकार में अरुण राय मेयर और अमानुल्लाह खान डिप्टी मेयर बने हैं । रविवार को आरके कॉलेज पर हुई मतगणना में दोनों को विजयश्री का ताज मिला ।

मेयर पद पर वार्ड एक से शुरू हुई मतगणना में अरुण राय लगातार अपनी बढ़त बनाए रखा । इस बढ़त में उतार चढ़ाव होता रहा लेकिन प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मो असलम अंसारी से ये कभी पीछे नहीं हुए। आगे रहते हुए अरुण राय ने जीत दर्ज की। मधुबनी के पहले मेयर बनने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है।

वहीं डिप्टी मेयर में अमानुल्लाह खान, काजोल पूर्वे और सुशील कुमार में कांटे का मुकाबला रहा । तीनों परस्पर आगे पीछे होते रहे । लोकिन 80 फीसदी काउंटिग के बाद अमानुल्लाह खान ने बढ़त बना ली और यह अंत तक जारी रहा ।

आपको बता दें बिहार के 31 जिलों में शुक्रवार को संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव और उपचुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे से 58 केंद्रों पर जारी है। और आज का दिन प्रत्याशियों के फैसले का है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें