Hindi Newsबिहार न्यूज़Luck changed overnight by making IPL team on Dream 11 mother son duo won 2 crores

ड्रीम 11 पर IPL टीम बनाकर रातों-रात बदली किस्मत, मां-बेटे की जोड़ी ने जीते 2 करोड़

पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के 9वीं के छात्र अभिनय कुमार ने अपनी मां के साथ ड्रीम 11 पर आईपीएल टीम बनाकर 2 करोड़ की राशि जीत ली। अभिनय ने कुल 11 टीमें बनाई थी। जिसमें 8वीं टीम टीम पर रही।

Sandeep संवाददाता, भवानीपुरFri, 28 April 2023 04:27 PM
share Share
Follow Us on

कहते है कि किस्मत कब चमक जाए ये कोई नहीं जानता, और ऐसा ही कुछ हुआ पूर्णिया के भवानीपुर प्रखंड के रहने वाले अभिनय कुमार के साथ जो रातों-रात 2 करोड़ रुपए जीत गए। इस जीत में उनकी मां का भी हाथ रहा। दरअसल संजय कुमार के बेटे अभिनय कुमार ने अपनी मां के साथ फैंटेसी गेम ऐप ड्रीम 11 पर टीमें बनाई थी।बीते मंगलवार को गुजरात टाइटन और मुम्बई इंडियन के बीच खेले गए आईपीएल मैच के दौरान अभिनय ने ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाकर दांव लगाया था ।

मां-बेटे की जोड़ी बनी चैंपियन                                                                                                   अभिनय की मां सारिका गुप्ता ने बताया कि वो और उसके बेटे ने ड्रीम 11 में कुल 11 टीम लगाई थी। जिसमें 8वें नंबर की टीम 845.5 अंकों के साथ टॉप पर रही और उसे दो करोड़ का ईनाम मिला। अभिनय गुप्ता ने बताया कि पिछले 17 दिनों से वह ड्रीम 11 पर लगातार टीम लगा रहा था । उसने बताया कि ड्रीम 11 में जीते गये दो करोड़ में टैक्स काटकर उसके खाते में एक करोड़, 97 लाख 81 हजार 816 रुपए भेज दिए गए हैं। 

17 दिनों से ड्रीम 11 पर बना रहे थे टीम
गृहणी सारिका गुप्ता के पुत्र अभिनव गुप्ता कक्षा 9वीं में पढ़ता हैं। उन्होंने बताया कि 17 दिन पहले बेटे से टीम बनाना सीखा था । भवानीपुर की रहने वाली गृहणी सारिका गुप्ता ने बताया कि क्रिकेट में उनकी जरा भी रूचि नहीं थी और  ना ही उन्हें पहले क्रिकेट देखना पसंद था । मगर बेटे की जिद के कारण 17 दिन पहले उन्होंने आईपीएल ड्रीम 11 में बेटे से टीम बनाना सीखा । कुछ दिन बाद बेटे के साथ मिलकर बेटे की अभिनव गुप्ता नाम की आईडी से टीम पर दांव लगाना शुरू किया । वे कहती हैं कि पिछले 17 दिनों से किचन में कम और आईपीएल ड्रीम 11 में ज्यादा समय देने लगीं । कभी बेटा दांव लगाता तो कभी वे टीम बनाती। कभी टीम उनकी पसंद की होती तो बेटा दांव लगाता था । 

टॉप पर रही 8वीं टीम, 2 करोड़ की राशि जीती
पिछले 17 दिनों में उन्होंने इस दौरान कई मैच खेले । इसमें उन्हें किसी में जीत में मिली तो किसी में हार का मुंह देखना पड़ा । हालांकि मंगलवार को आईपीएल ड्रीम 11 मैच के दौरान मां-बेटे ने कुल 11 टीम बनाई। जिसमें से मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए मैच में 8वें नंबर की टीम ने मां बेटे की किस्मत बदल कर रख दी । देश भर के हजारों प्लेयर्स के बीच इनकी टीम 845.5 अंकों के साथ देश की शीर्ष टीम बन गई और 2 करोड़ की राशि जीत ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें