Hindi Newsबिहार न्यूज़loot of Rs 27 lakh from finance company employee in Saharsa

सहरसा में बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 27 लाख की लूट; हथियार दिखा वारदात को दिया अंजाम

सहरसा में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लगभग 27 लाख 19 हजार 30 रुपये लूट लिये। एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 11 Sep 2023 10:42 PM
share Share
Follow Us on

सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पतरघट गोलमा मुख्य मार्ग स्थित घोघनपट्टी से पश्चिम पुल के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बैखौफ नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लगभग 27 लाख 19 हजार 30 रुपये लूट लिये। हालांकि, सोमवार देर शाम तक इस मामले को लेकर थाना में केस दर्ज नहीं हुआ था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि आवेदन थाना में देने जा रहे हैं।

जानकारी अनुसार पतरघट बाजार स्थित एलएनटी फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया गोलमा शाखा राशि जमा करने अपने बाइक से एक सहकर्मी के साथ जा रहा था। इससे पूर्व ओपी अध्यक्ष पतरघट को राशि जमा करने के लिए जाने की सूचना दी। ओपी अध्यक्ष ने फाइनेंस कर्मी के साथ सुरक्षा के मद्देनजर चौकीदार हबलू पासवान एवं मुन्ना पासवान को बाइक से साथ कर दिया। गोलमा जाने के दौरान घोघनपट्टी बस्ती से आगे पुल के समीप गोलमा तरफ से सामने से एक पल्सर पर तीन एवं पीछे घोघनपट्टी की तरफ से हीरो ग्लैमर पर दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखाते सिर्फ फाइनेंस कर्मी का नगदी लूटकर भागने में सफल रहा। निहत्थे चौकीदार घटनास्थल पर हथियार के भय से मूकदर्शक बना रहा। 

लगभग 11 से 12 बजे दिन के बीच घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और विस्तृत जानकारी लेते बदमाशों के भागने का पीछा किया। कंपनी के शाखा प्रबंधक ने बताया कि 27 लाख 19 हजार 30 रुपये की लूट हुई है। आवेदन थाना में देने जा रहे हैं। इस बावत ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने कहा कि फाइनेंस कर्मी द्वारा बैंक में राशि जमा करने जाने से पहले 50 हजार जमा करने की बात बताई गई थी। राशि कम रहने के कारण दो चौकीदार को साथ में भेजा था। 

एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की है। 11 बजकर 20 मिनट में घटना की सूचना के बाद से ही लगातार छापेमारी की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ने बताया कि अभी तक आवेदन नहीं मिला है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें