Hindi Newsबिहार न्यूज़Loco pilot dies after being hit by Rajdhani Express in Bihar accident while crossing the track

बिहार में राजधानी एक्सप्रेस से कटकर लोको पायलट की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हादसा

गया जिले में ट्रैक पार करते वक्त राजधानी एक्सप्रेस से कटकर लोको पायलट की मौत हो गई। घटना अहले सुबह साढ़े तीन बजे की बताई जा रही रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sandeep हिन्दुस्तान, गयाSat, 4 May 2024 02:20 PM
share Share

बिहार के गया जिले में राजधानी एक्सप्रेस से कटकर लोको पायलट की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब लाइट इंजन को गझंडी के लोको बफर में खड़ा करके लोको पायलट ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वो राजधानी एक्स्प्रेस की चपेट में आ गए। और मौके पर भी उनकी मौत हो गई। लोको पायलट की पहचान पंकज कुमार सिंह के तौर पर हुई है।

ये घटना गुरपा स्टेशन से गझण्डी स्टेशन के बीच घटी। जिसमें लोको पायलट की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल घटनास्थल पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात का जायजा लिया। और इसकी जानकारी जीआरपी को दी गई है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

घटना अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। जब लोको पायलट पंकज सिंह नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। लेकिन इस हादसे की वजह क्या रही। इसकी सच्चाई सामने नहीं आ सकी। क्या वाकई लोको पायलट को ट्रैक पर आती राजधानी एक्सप्रेस दिखाई नहीं दी। या फिर इस घटना के पीछे की वजह कुछ और है। ये तो पुलिस की जांच में ही सामने आ सकेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें