Hindi Newsबिहार न्यूज़Locket wearing in neck will give warning of lightning IIT Patna developed unique device

गले में लटका लॉकेट देगा आकाशीय बिजली की चेतावनी, आईआईटी पटना ने बनाया अनोखा डिवाइस

आईआईटी पटना ने लॉकेटनुमा एक ऐसा डिवाइस तैयार किया है, जो गले में लटका रहने पर आपको आकाशीय बिजली गिरने से कुछ समय पहले ही आगाह कर देगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 Feb 2024 06:42 AM
share Share

आकाशीय बिजली गिरने से पहले लोगों को जानकारी मिलेगी। पटना आईआईटी ने बिजली चेतावनी उपकरण को विकसित किया है। इस उपकरण को लोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से लॉकेट के रूप में गले में धारण करेंगे। ठनका गिरने से कुछ मिनट पहले ही यंत्र कंपन करने लगेगा, इससे लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थान पर पहुंच पाएंगे।

नोवेल इनिशिएटिव टेक्नोलॉजिकल इंटरवेंशन फॉर सेफ्टी ऑफ ह्यूमनलाइफ्स नाम का उपकरण तैयार कर लिया गया है। इसका ट्रायल भी चल रहा है। इस यंत्र से खेत-खिलहान में काम करने वाले महिलाओं और पुरुषों को सबसे अधिक लाभ होगा। यह जानकारी गुरुवार को आईटीआई पटना में आयोजित राष्ट्रीय लाइटनिंग सम्मेलन में दी गई।

वहीं आईटीआई में आईएमडी द्वारा स्थापित एक स्वचालित मौसम स्टेशन का भी उद्घाटन किया गया। जिससे आईटीआई मौसम की निगरानी कर सकेगा और शोध में भी मदद मिलेगी। बता दें कि आकाशीय बिजली यानी ठनका की चपेट में आनें से हर साल बिहार में सैकड़ों लोगों की मौत हो जाती है। वहीं, देशभर में हजारों लोग बिजली गिरने से जान गंवाते हैं।

आईआईटी के निदेशक प्रो. टीएन सिंह ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि आकाशीय बिजली विशेष रूप से किसानों, पशु चराने वालों और मजदूरों सहित ग्रामीण आबादी को प्रभावित कर रही है। उन्होंने मृत्यु दर कम करने के लिए सहयोगात्मक कार्य को रेखांकित किया। पटना आईएमडी के निदेशक डॉ. आशीष कुमार और डॉ. आनंद शंकर ने बिजली और अन्य मौसमी घटनाओं के लिए निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने में मौसम स्टेशन के महत्व पर प्रकाश डाला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें