Hindi Newsबिहार न्यूज़Land worth crores Rs 1 crore cash half kg gold Former ward councilor Vijay Jha arrested under Arms Act weapon recovered

करोड़ों की जमीन, 1 करोड़ कैश, आधा किलो सोना; पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

अवैध संपत्ति और स्कूल से हथियार मिलने के मामले में पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। झा के ठिकानों से 16 करोड़ रुपये के जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं।

Sandeep वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरSun, 19 May 2024 07:30 AM
share Share

अवैध संपत्ति के खिलाफ आयकर टीम की छापेमारी में कोठिया स्थिति निजी स्कूल से आर्म्स मिलने के मामले में नामजद आरोपित पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। तीन दिनों तक चली आयकर छापेमारी के समाप्त होते ही उसे पुलिस को सौंप दिया गया। इधर, रामबाग स्थित घर में उसकी पत्नी वार्ड पार्षद सीमा झा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया।

एसएसपी राकेश कुमार ने पूर्व वार्ड पार्षद की आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसकी पत्नी सीमा झा भी आरोपित हैं। लेकिन, उनकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं की गई है। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। शाम में सीमा की गिरफ्तारी की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में समर्थक घर के सामने जुट गए। सीमा को निर्दोष बताते हुए उसे गिरफ्तारी के विरोध में समर्थक अड़ गए। भीड़ को देखते हुए विभिन्न थानों की पुलिस बुलाईगई। समझाने पर लोग शांत हुए।

इधर, दिन में ही विजय झा को उसके आवास से निकालकर नई बाजार स्थित विवाह भवन पर ले जाया गया, जहां उससे घंटों पूछताछ की। उसके ठिकाने से मिले कैश, प्रॉपर्टी के कागजात और सोना के संबंध में जानकारी ली। आय के स्रोत के संबंध में जानकारी मांगी


वहीं पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के घर और व्यावसायिक परिसरों पर आयकर टीम की छापेमारी शनिवार को तीसरे दिन समाप्त हो गई। टीम को विजय झा के ठिकानों से करीब 16 करोड़ रुपये के जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं। इनमें जिले के अलावा बिहार से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी खरीदे गए फ्लैट, जमीन के प्लॉट शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार जमीन में निवेश का यह आंकड़ा सरकारी दर पर जमीन की कीमत के अनुसार है। खुले बाजार में इनकी कीमत तीन से चार गुना अधिक हो सकती है। इसके अलावा पुरानी बाजार स्थित सविता विवाह भवन से स्टांप पेपर, कई विभागों की मुहर बरामद की गई है। मालूम हो कि छापेमारी के पहले दिन नकद के अलावा हथियार तो दूसरे दिन विदेशी शराब बरामद की गई थी।

विभागीय अधिकारियों ने बरामद शराब, सादे स्टांप पेपर व हथियारों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया और नकदी को बैंक में जमा करा दिया। वहीं घर से बरामद कागजातों को दो बैगों में भरकर टीम अपने साथ ले गई। सूत्रों ने बताया कि विजय झा के घर और अन्य परिसरों से अबतक एक करोड रुपये नकद के अलावा 485 ग्राम गोल्ड बुलियन (सोने की बिस्किट व ईट) व जमीन में निवेश के कागजात मिले हैं। तीसरे दिन सविता विवाह भवन से टीम को जमीन खरीद बिक्री के कई दस्तावेज हाथ लगे। जमीनों की प्राथमिक अनुमानित कीमत 16 करोड़ आंकी गई है।

पूर्व वार्ड पार्षद विजय झा के स्कूल से पांच हथियार मिलने के मामले में मुशहरी थाने की पुलिस के द्वारा जेल भेजे गए उप प्राचार्य आदर्श प्रियदर्शी ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। इसे सुनवाई पर रखा गया है। जेल में बंद उप प्राचार्य आदर्श मूलरूप से सकरा थाना के महमदपुर का रहने वाला है। विजय के आवास और विभिन्न परिसरों से बड़ी मात्रा में स्टांप पेपर भी मिले हैं। आशंका है कि इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के कारोबार में किया जाता रहा होगा। इन स्टांप पेपरों पर कई में कुछ लोगों के नाम, पता और हस्ताक्षर हैं, पर मसौदा नहीं लिखा हुआ है। इससे वैध मनी लॉन्ड्रिंग की आड़ में अवैध लेनदेन की भी आशंका है।


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें