Hindi Newsबिहार न्यूज़know where and how hajipur rail accident took place 5 lakhs compensation for died in Seemanchal express rail accident

सीमांचल एक्सप्रेस: जानिए कब और कहां हुआ यह रेल हादसा, 7 की मौत

बिहार के जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के पटरी से उतर गयी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए। कब और कहां हुआ...

वैशाली, लाइव हिन्दुस्तान Sun, 3 Feb 2019 02:27 PM
share Share

बिहार के जोगबनी से नयी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आ रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार तड़के पटरी से उतर गयी जिससे सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गए।

कब और कहां हुआ हादसा  

जोगबनी से आनंद विहार आ रही ट्रेन संख्या 12487 (सीमांचल एक्सप्रेस) ने सुबह तीन बजकर 52 मिनट पर मेहनार रोड स्टेशन को पार किया और तीन बजकर 58 मिनट पर सहदेई बुजुर्ग में इसके छह डिब्बे पटरी से उतर गए।

राहत कार्य जारी 

सोनपुर और बरौनी से डॉक्टरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गयी है। मंडल रेल प्रबंधक और विभागीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है। पटना स्थित एनडीआरएफ नियंत्रण कक्ष ने बताया कि बिहटा से एनडीआरएफ की दो टीमों को तथा दीदारगंज से एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल अधिकारियों के संपर्क में

रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के अधिकारियों तथा पूर्व मध्य रेलवे के महा प्रबंधक से दुर्घटना को लेकर संपर्क बनाये हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निदेर्श दिये हैं। मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्यिक अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों की टीम खाद्य पदार्थ तथा पेयजल लेकर घटनास्थल पर पहुंच गयी है।        

हेल्पलाइन नम्बर जारी 

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग पर चलने वाली सभी यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है और एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस एवं उसके यात्रियों के संबंध में सूचना प्राप्त के लिए कई स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। कुमार ने बताया कि पटना जंक्शन का हेल्पलाइन नंबर 0612-2202290, 2202291, 2202292 एवं 2213234 है। उन्होंने बताया कि इसी तरह सोनपुर स्टेशन का हेल्पलाइन नंबर 06158221645, हाजीपुर का 06224272230, समस्तीपुर का 06274224061, 06274232131 तथा बरौनी जंक्शन का नंबर 06279232222 है। पूर्वी क्षेत्र के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ललित खान को घटना की जांच के निदेर्श दिये गये हैं।  

बिहार के सीएम नीतीश ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल एक्सप्रेस हादसे पर दुख जताया है और इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन हरसंभव मदद के आदेश दिए हैं।

5 लाख के मुआवजे का ऐलान

सीमांचल एक्सप्रेस में मृतकों के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है। इसके अलावा गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख का मुआवजा मिलेगा। मामूली रुप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें