Hindi Newsबिहार न्यूज़Kishanganj: Suhana Mukhiya daughter-in-law of AIMIM MLA Izhar Asfi lost the election was in the fray from Kathamatha Panchayat of Kochadhaman

किशनगंजः AIMIM विधायक इजहार अस्फी की बहू सुहाना मुखिया का चुनाव हारीं, कोचाधामन के काठामाठा पंचायत से मैदान में थीं

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह शुरू हुई। यहां के काठामाठा पंचायत में उलटफेर देखने को मिला है। कोचाधामन के एआईएमआईएम विधायक मो. इजहार अस्फी की...

Yogesh Yadav किशनगंज संवाददाता, Fri, 10 Dec 2021 04:57 PM
share Share

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना शुक्रवार की सुबह शुरू हुई। यहां के काठामाठा पंचायत में उलटफेर देखने को मिला है। कोचाधामन के एआईएमआईएम विधायक मो. इजहार अस्फी की बहू सुहाना अस्फी भी अपना सीट  नहीं बचा सकीं।

काठामाठा की निवर्तमान मुखिया सुहाना अस्फी को जमीमा खातून ने हराया। कोचाधामन के वर्तमान सुहाना अस्फी के काठामाठा पंचायत से प्रत्याशी होने से   परिणाम पर सभी की नजरें टिकी थीं। काठामाठा पंचायत में मुखिया पद की लड़ाई अस्फी परिवार और पूर्व मुखिया शमीम आलम के परिवार के सदस्यों के बीच में ही हर बार होती आ रही है। इस बार शमीम आलम के परिवार ने बाजी मार ली है।

काठामाठा के साथ ही कोचाधामन में बदलाव की बयार दिखाई दी है। तीनों जिला परिषद में नए चेहरों ने जीत दर्ज की है। निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष फरहत फात्मा भी चुनाव हार गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें