रुपयों के लिए दोस्त को मार डाला, बगीचे में दफनाया; 10 दिनों के बाद जमीन खोदकर निकाली लाश
पटना में चंद रुपयों के लिए अपने ही दोस्त की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लाश का जमीन में दफन कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
रुपये के लिए दोस्तों ने परसा गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू (22) की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में शव को इब्राहिमपुर पंचायत के निजाई बगीचे में दफना दिया। बकाया नौ हजार रुपये नहीं देने पर एक दोस्त 10 दिन पहले घर से बुलाकर युवक को ले गया था। इस मामले में नौबतपुर पुलिस ने नगवां निवासी आरोपित अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर मंगलवार को शव को जमीन से निकाल उसे पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा गया। नौबतपुर थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि पांच आरोपित फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
परसा गांव निवासी अभिषेक कुमार एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। बीते छह जनवरी की शाम अभिषेक को अजीत कुमार बहाने से घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद से ही वह लापता था। रिश्तेदारों व इलाके में काफी खोजबीन के बावजूद जब अभिषेक का पता नहीं चला तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत 8 जनवरी को नौबतुपर थाने में की थी। परिवार वालों ने युवक की कंपनी में काम करने वाले अजीत कुमार के साथ जाने की बात कही थी। जिसके बाद पुलिस ने छान बिन शुरू की थी।
तकनीकी जांच में अभिषेक को गायब करने में अजित की संलिप्तता का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित अजीत ने बताया कि वह अभिषेक की कंपनी में साथ साथ काम करता है। अभिषेक ने उसके और पांच अन्य कर्मियों के कमीशन के नौ हजार रुपये रख रखे थे। कई बार मांगने के बावजूद वह रुपये वापस नहीं कर रहा था। रुपये की लेनदेन में अनबन को लेकर वह युवक को निजाई बगीचा लेकर आया था। उसने और पांच अन्य युवकों ने छह जनवरी को अभिषेक कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में निजाइ बगीचे में बांस की कोठी के पास गड्ढा कर शव को प्लास्टिक में लपेट कर नमक डालकर दफना दिया था।