Hindi Newsबिहार न्यूज़kidnapped by mnrega junior engineer mukesh kumar bharti in saharsa bihar demanded ransom of 15 lakh rupee by phone

Bihar: मनरेगा के जेई का रास्ते से अपहरण, फोन कर मांगी 15 लाख रुपये फिरौती

बिहार के सहरसा के सौरबाजार मनरेगा कार्यालय से मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे निकले जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार भारती का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया। सौर बाजार के समदा और बखरी गांव के बीच से जेई...

Malay Ojha सहरसा हिन्दुस्तान टीम, Wed, 25 Nov 2020 04:16 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के सहरसा के सौरबाजार मनरेगा कार्यालय से मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे निकले जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार भारती का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया। सौर बाजार के समदा और बखरी गांव के बीच से जेई के अपहरण की बात कही जा रही है। इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह ने बताया कि मुझे उनके पिता से यह सूचना मिली है कि बदमाशों ने जेई के मोबाइल से 15 लाख की फिरौती मांगी है। बता दें कि जेई मुकेश कुमार भारती का घर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का सकरौली गांव है। 

वहीं उनके फुफेरे भाई संतोष कुमार सुमन ने बताया कि वह ड्यूटी से घर सकरौली जा रहे थे इसी दौरान बदमाश ने उनका अपहरण कर लिया और उनके ही मोबाइल से 15 लाख की फिरौती की मांगी है। साथ ही धमकी दी है कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे। इसके बाद से मोबाइल बंद आ रहा है। 

थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि मामला ठेकेदारी के लेनदेन का आ रहा है। सदर एसडीपीओ संतोष कुमार  का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें