Hindi Newsबिहार न्यूज़Katihar shoot out Bihar STF arrested 4 miscreants of Mohan Thakur gang in Gujarat surat four people were killed

कटिहार गैंगवार: मोहन ठाकुर गिरोह के 4 शूटर गुजरात से गिरफ्तार, बिहार STF के हत्थे चढ़े; चार लोगों की हुई थी हत्या

कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में हुई गैंगवार में चार लोगों को गोलियों से हत्या करने में शामिल मोहन ठाकुर गिरोह के चार शूटरों को पुलिस ने गुजरात के सूरत में गिरफ्तार कर लिया है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 5 Jan 2023 06:29 PM
share Share

कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में हुई गैंगवार में चार लोगों को गोलियों से हत्या करने में शामिल मोहन ठाकुर गिरोह के चार शूटरों को पुलिस ने गुजरात के सूरत में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को सूरत शहर से करीब 12 किमी दूरी स्थित शहरी क्षेत्र में भाड़े के घर में छिप कर रह रहे शूटर सुमन कुंवर, धीरज सिंह, अमन तिवारी और अभिषेक उर्फ टाइगर को बिहार के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को कटिहार लाया जा रहा है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा में 2 दिसंबर 2022 को गैंगवार में आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या की चर्चा में पुलिस ने चार लोगों में भागलपुर जिले के रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुवा निवासी अरबिंद कुमार, मोहनाचांदपुर पंचायत के सोनाखाल निवासी राहुल यादव, मनिहारी थाना क्षेत्र के धुरियाही निवासी लालू यादव और सोनू यादव के रूप में हुई थी। जबकि पिका यादव अभी तक लापता है। एसपी ने बताया कि गैंगवार में हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मोहन ठाकुर, अवधेश यादव सहित सभी मुख्य आरोपी फरार हो गया था। 

घटना को अंजाम देकर भागा था सूरत
2 दिसंबर से फरार चल रहे आरोपियों  में मोहन ठाकुर गिरोह के शूटर सुमन कुंवर, धीरज सिंह, अमन तिवारी और अभिषेक उर्फ टाइगर के बारे में सूचना मिली थी कि वे लोग गुजरात के सूरत में एक भाड़े की मकान में छिपकर रह रहा है। गुप्त सूचना पर जिला अनुसंधान इकाई के दारोगा शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल को सूरत भेजा गया। जिला पुलिस टीम को सहयोग करने के लिए एसटीएफ भी गुजरात गई थी। संयुक्त अभियान में फरार चल रहे चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम मोहना ठाकुर और अवधेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गैंगवार में घटित चार लोगों की हत्याकांड में पूर्व में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका था। अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार हो चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें