Hindi Newsबिहार न्यूज़Katihar 3 constables dismissed in woman constable murder case miscreants had shot her after taking her out of auto

कटिहार: महिला सिपाही हत्याकांड में 3 सिपाही बर्खास्त, बदमाशों ने ऑटो से उतार कर मारी थी गोली

कटिहार के चर्चित महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में संलिप्त तीन सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है। एसपी ने बताया है कि कई और पुलिस अधिकारी जांच के रडार पर हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 23 May 2024 09:19 PM
share Share

चर्चित महिला सिपाही प्रभा भारती हत्याकांड में संलिप्त तीन सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बर्खास्त कर दिया है। एसपी ने बताया कि सिपाही राहुल कुमार, महिला सिपाही शिवानी कुमारी और नदीम असरफ को घटना के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर जमालपुर निवासी महिला सिपाही प्रभा की हुई गोली मार कर हत्याकांड में संलिप्त पाया गया। इन्हें तत्काल सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि महिला प्रभा हत्याकांड में कई और पुलिस पदाधिकारी भी अनुसंधान में रडार पर हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि जिन सिपाहियों को सिपाही हत्याकांड में बर्खास्त किया गया है। उन्हें भी आरोप पत्र में शामिल किया जाएगा। इनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कटिहार जिले में कार्यरत सिपाही राहुल कुमार, शिवानी और नदीम अशरफ ने बदमाशों को महिला सिपाही प्रभा का लोकेशन उपलब्ध कराया था। जिसके आधार पर बदमाशों ने कोढ़ा के भटवारा के समीप एनएच 81 पर ऑटो से उतारकर गोली मार कर हत्या कर दी थी।

सूत्रों के अनुसार आरोपी सिपाहियों द्वारा बदमाशों को यह भी बताया गया था कि महिला सिपाही प्रभा ड्यूटी खत्म कर पहले अपने घर जमालपुर गई थी और शाम में कटिहार आ रही है। सूचना यह भी दी गई थी कि अकेले गेड़ाबाड़ी से ऑटो से कटिहार पुलिस लाइन जा रही थी। महिला सिपाही प्रभा भारती को कोढ़ा थाना के बाद पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें