Hindi Newsबिहार न्यूज़Karwa Chauth Bihar Moon Rise Time When will the moon of Karva Chauth come out in Patna Bhagalpur Katihar Muzaffarpur Hajipur Samastipur

Karwa Chauth Bihar Moon Rise Time: पटना, भागलपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद ?

Karwa Chauth Bihar Moon Rise Time: करवा चौथ पर बिहार के पटना, भागलपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, मधुबनी, समस्तीपुर जिले समेत बाकी जिलों में कब निकलेगा चांद। यहां मिलेगी पूरी जानकारी।

लाइव हिंदुस्तान पटनाThu, 13 Oct 2022 05:43 PM
share Share
Follow Us on

Karwa Chauth Bihar Moon Rise Time:पति की लंबी उम्र के लिए देशभर में महिलाएं गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रख रही हैं। शाम को करवा माता की पूजा के बाद महिलाओं को इंतजार होता है चांद का जिसके दीदार के बाद ही करवा चौथ का व्रत खोला जाता है। शाम होते-होते महिलाओं को प्यास सताने लगती है इसलिए महिलाओं को सबसे ज्यादा चांद का इंतजार होता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों खासकर यूपी और बिहार में जकमर बारिश हुई है जिसकी वजह से मौसम की भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल हो रहा है।

ऐसे में चंद्रोदय के समय को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आज बिहार के कई जिलों में बारिश हो सकती है। बिहार में पछुआ और दक्षिण पछुआ हवा बह रही है जिसकी वजह से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में चंद्रमा 7:44 पर नजर आएगा लेकिन बारिश हुई तो चांद दिखाई नहीं देगा। 

पंडितों के मुताबिक अगर बारिश की वजह से या किसी और कारण की वजह से चांद नजर ना आए तो शिवजी के ऊपर स्थित चंद्रमा की तस्वीर देख महिलाएं व्रत खोल सकती हैं।

बिहार के प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय
पटना- 7 बजकर 44 मिनट
पूर्णिया- 7 बजकर 34 मिनट
मुजफ्फरपुर- 7 बजकर 42 मिनट
भागलपुर- 7 बजकर 37 मिनट
गया- 7 बजकर 46 मिनट

बिहार में करवा चौथ पर चांद दिखने का संभावित समय-

पटना में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट
भागलपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 37 मिनट
मोतिहारी में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट
बेतिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 44 मिनट
गोपालगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 45 मिनट
किशनगंज में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 36 मिनट
दरभंगा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट
मुजफ्फरपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 42 मिनट
गया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 46 मिनट
पूर्णिया में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 34 मिनट
आरा में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 47 मिनट
समस्तीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 39 मिनट
हाजीपुर में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट
बिहारशरीफ में चांद निकलने का समय - शाम 7 बजकर 43 मिनट

अगला लेखऐप पर पढ़ें