नवोदय के छात्रों को बिना पूछे घर जाने पर डांटा, तो टीचर्स की दो बाइक में लगा दी आग
प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार रात में जब हॉस्टल में छात्र-छात्राएं भोजन कर रहे थे। तब दोनों छात्रों को शिक्षकों ने विद्यालय के नियमों का हवाला देते हुए डांट-फटकार लगाई। इससे दोनों आहत हो गए।
बिहार के कटिहार जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कोलासी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। दो छात्रों ने शिक्षकों के क्वार्टर में घुसकर उनकी दो बाइक को आग के हवाले कर दिया। दोनों छात्र टीचर्स के द्वारा डांटे जाने से नाराज थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों छात्रों को बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश कुमार ने बताया कि स्कूल के 11वीं और 12वीं के दो छात्र बिना सूचना के ही नववर्ष पर अपने घर पूर्णिया चले गए थे। 3 जनवरी को जब वे घर से वापस आए तो उनके साथ गार्जियन नहीं थे। जो नवोदय विद्यालय के नियम के खिलाफ है। संबंधित छात्र दिन में विद्यालय की बाउंड्री वॉल को फांदकर स्कूल के अंदर घुस आए। जब छात्रों की खोजबीन की गई तो वह फिर से स्कूल से बिना सूचना दिए ही दिए ही गायब हो गए।
प्रिंसिपल ने बताया कि मंगलवार रात में जब हॉस्टल में छात्र-छात्राएं भोजन कर रहे थे। तब दोनों छात्रों को शिक्षकों ने विद्यालय के नियमों का हवाला देते हुए डांट-फटकार लगाई। प्राचार्य ने कहा कि दोनों छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय कटिहार के हैं और एक छात्र पूर्णिया जवाहर नवोदय विद्यालय से आया था, जो पूरी तरह से अवैध और नियम के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि कोलासी जेएनवी के दो छात्र और पूर्णिया नवोदय के एक छात्र मिलकर मंगलवार रात करीब 2 बजे शिक्षकों के क्वार्टर में घुस गए। शिक्षक उस वक्त सो रहे थे। तभी तीनों ने मिलकर क्वार्टर के पास बाहर रखी दो बाइक में आग लगा दी। दोनों बाइक बुरी तरह जलकर राख हो गई। .
जेएनवी के पीजीटी टीचर प्रमोद कुमार और दीपक कुमार दिनकर की बाइक को छात्रों ने जलाया है। घटना की सूचना छात्रों के अभिभावकों को दी गई है। कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी प्रधान टूडू ने बताया कि शिक्षकों की शिकायत पर दो छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई है। आवेदन मिलने के बाद मामले की छानबीन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।बहरहाल इस घटना से नवोदय विद्यालय कोलासी में पूरी तरह से अफरा-तफरी माहौल व्याप्त हो गया है।