Hindi Newsबिहार न्यूज़Jitan Manjhi jolt to Nitish JDU Modi government minister said Special status to Bihar not possible

नीतीश और जेडीयू को जीतनराम मांझी का झटका, बोले- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा संभव नहीं है

जीतनराम मांझी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा देना या नहीं देना नीति आयोग तय करता है। बिहार जैसे प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलना संभव नहीं है। विकास के लिए जो जरूरत होगी उसे सरकार पूरा करेगी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 15 July 2024 02:58 PM
share Share

जेडीयू के सहयोग से केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है। इस बीच पार्टी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की अपनी चिर प्रतीक्षित मांग को तेज कर दिया है। पिछले दिनों नीतीश सरकार के मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी और श्रवण कुमार समेत कई नेता इसे लेकर भी मुहिम चला रहे हैं। दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसका समर्थन किया है। इस बीच केन्द्रीय सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री एवं हम पार्टी के सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने ऐसा बयान दिया है जो जदयू की मुहिम को हतोस्ताहित करने वाला है। उन्होंने  कहा कि विशेष राज्य का दर्जा  मिलना संभव नहीं है

जहानाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा देना या नहीं देना नीति आयोग तय करता है। जो राज्य कमजोर हैं, उन राज्य को मजबूत बनाने के लिए एनडीए सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की जाएगी। लेकिन बिहार जैसे प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिलना संभव नहीं है। विकास के लिए जो भी जरूरत होगी उसे सरकार पूरा करेगी। कई राज्य विशेष राज्य का दर्जा की मांग उठा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया कि ऐसे में किसी एक राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है।

इससे पहले हाजीपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे मांझी ने यहां तक कह दिया कि विशेष दर्जे की मांग करना पत्थर पर सिर पटकने जैसा है। इसकी मांग करने वालों के लिए कहा कि ये ठीक नहीं है। विशेष राज्य के दर्जे की मांग बेमानी है। मांझी ने कहा किया कि नीति आयोग ने ये साफ कर दिया है। दूसरी ओर जेडीयू लगातार विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की अपनी वर्षों पुरानी मांग पर अडिग है।

जहानाबाद परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जीतनराम मांझी ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर बयान दिया। रुपौली में नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों फेल कर गए और निर्दलीय शंकर सिंह ने दोनों के कैंडिडेट को हरा दिया। इसका असर 2025 के चुनाव पर क्या होगा। इस सवाल पर जीतनराम मांझी ने कहा कि उप चुनाव से कोई निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। विरोधी द्वारा भ्रामक प्रचार के कारण लोकसभा में एनडीए को 50- 60 सीटों का नुकसान हुआ। विरोधी द्वारा प्रचार किया गया कि संविधान और आरक्षण खतरा में है जबकि पहले से और देश मजबूत हुआ है।

बिहार के सभी जिलों में एमएसएमई प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि गरीबों और बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एमएसएमई योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके तहत बिहार के सभी जिले में एमएसएमई के तहत प्रशिक्षण केन्द्र बनाए जाएंगे। कलस्टर सेंटर भी बनाए जाएंगे। कलस्टर सेंटर से छोटे-छोटे उद्यमियों को सब्सिडी पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सूखे नारियल को प्रोसेसिंग कर रस्सी, कपड़े, पैडेस्टर आदि सामान बनाए जाते हैं जिसका निर्यात विदेशों में भी होता है।  बिहार में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। इसको उपयोग में लाने के लिए हर जिले में एक प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जाएगा।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें