Hindi Newsबिहार न्यूज़Jharkhand is promo entire film will play in Bihar Jitan Ram Manjhi on Rs 300 crore seized from Congress MP

झारखंड तो प्रोमो है, बिहार में पूरी फिल्म चलेगी; कांग्रेस सासंद के ठिकाने से 300 करोड़ मिलने पर जीतनराम मांझी

झारखंड से कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर रेड में 300 करोड़ रुपये कैश मिलने के बाद HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने दावा किया कि बिहार में लोगों के पास इससे भी कई गुना ज्यादा माल है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Dec 2023 03:14 PM
share Share

झारखंड के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ कैश मिलने के बाद बिहार में भी राजनीतिक पारा गर्मा गया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि झारखंड में तो सिर्फ प्रोमो चल रहा है, बिहार में पूरी फिल्म चलेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में कई लोग ऐसे हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है।

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले नकद का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये कैश तो कुछ नहीं है। बिहार में कई ऐसे लोग हैं जिनके पास इससे कई गुना ज्यादा माल है। मांझी ने कहा, "वैसे भ्रष्ट नेताओं और नौकरशाहों को मैं बता दूं कि यह मोदी राज है यहां गरीबों के घरों से लूटे हुए हर पैसे का हिसाब देना होगा। झारखंड में तो प्रोमो चल रहा है,जल्द ही बिहार में पूरी फिल्म चलेगी”।

हालांकि, मांझी ने अपने पोस्ट में यह नहीं बताया कि उनका इशारा किसकी ओर था। उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया। मगर लोकसभा चुनाव से पहले उनके इस बयान से बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय जांच एजेंसियां जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई करने वाली है।

बता दें कि आयकर विभाग ने शुक्रवार को धीरज साहू के ओडिशा और झारखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की। साहू कांग्रेस के झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं। छापेमारी में उनके घर ठिकानों से भारी कैश बरामद हुआ, जिसकी गिनती की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह राशि 250 से 300 करोड़ से ज्यादा है। आयकर विभाग को इतने नकद रुपयों का कोई हिसाब नहीं मिला है।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें