Hindustan Special: अगले सत्र में भी जेईई मेन दो चरणों में होगा, जानें कब आएगा कैलेंडर
आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए जेईई मेन अगले साल भी दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कैलेंडर को अंतिम रुप दिया जा रहा है। एनटीए) एक सप्ताह के अंदर परीक्षा का कैलेंडर जारी कर देगी।
आईआईटी और एनआईटी में नामांकन के लिए जेईई मेन अगले साल भी दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कैलेंडर को अंतिम रुप दिया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एक सप्ताह के अंदर परीक्षा का कैलेंडर जारी कर देगी।
एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि कई परीक्षाओं का शेड्यूल नियमित करना है। इस वजह से परीक्षा पहले आयोजित की जाएगी। जेईई मेन 2024 के पहले सत्र की परीक्षा फरवरी में आयोजित किये जाने की संभावना है। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा मार्च के मध्य से अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकती है। दिसंबर से जनवरी में जेईई मेन के लिए पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। 12वीं के अपीयरिंग उम्मीदवारों को भी आवेदन का मौका दिया जाएगा। वहीं जेईई मेन की परीक्षा समाप्त होने के बाद मई में जेईई एडवांस की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनटीए अगस्त के आखिर या फिर सितंबर के पहले सप्ताह में वेबसाइट nta.ac.in पर शेड्यूल जारी कर देगा। जिसके बाद इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इधर, इस सत्र में अभी तक एनआइटी व अन्य जीएफटी सीटों पर विशेष राउंड के तहत 21 अगस्त नामांकन चलेगा। हालांकि कई संस्थानों में नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है। अगले सत्र में इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया समाप्त कर ली जाएगी। वहीं एनटीए इसके अलावा देश के केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में नामांकन के लिए सीयूईटी भी पहले आयोजित करेगी। साथ ही नीट के लिए आवेदन की प्रक्रिया मार्च से शुरू हो जाएगा। इन परीक्षाओं में देश के लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं।