Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU MLA Gopal Mandal not found place near Governor had to move from chair VIDEO

राज्यपाल के बगल में नहीं मिली जगह, खुद कुर्सी लगाकर बैठे JDU विधायक को हटना पड़ा, VIDEO

इसके बाद जब दीक्षांत समारोह शुरू हुआ और सभी अतिथि दीप प्रज्वलन करने उठे तो विधायक गोपाल मंडल की कुर्सी को वहां को हटा दिया गया। यह देखकर जेडीयू विधायक असहज हो गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 27 April 2023 12:45 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के भागलपुर में तिलका मांझी विश्वविद्याल के दीक्षांत समारोह के दौरान बुधवार को गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के साथ असहज स्थिति बन गई। इस कार्यक्रम के मुख्य मंच पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर समेत कुलपति और प्रति कुलपति को बैठाया गया। जब विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे तो उन्होंने प्रोटोकॉल के विपरित राज्यपाल और मुख्य अतितिथियों की लाइन में अपनी कुर्सी लगा दी। तभी डॉ. शभूदत्त झा और एसडीओ धनंजय कुमार ने हाथ जोड़कर साइड होने का अनुरोध किया, लेकिन विधायक नहीं माने।

इसके बाद जब दीक्षांत समारोह शुरू हुआ और सभी अतिथि दीप प्रज्वलन करने उठे तो विधायक गोपाल मंडल की कुर्सी को वहां को हटा दिया गया। यह देखकर जेडीयू विधायक असहज हो गए। फिर अन्य विधायक और अतिथियों के पास तय जगह पर उनकी कुर्सी लगाई गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेंकर ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दीक्षांत समारोह में जाना अच्छा लगता है। क्योंकि इससे उन्हें युवा पीढ़ी से मिलने से मौका मिलता है। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आपकी डिग्री में आपके परिवार और समाज की भी अहम भूमिका होती है। उपाधि मिलने के बाद हमें समाज के लिए भी समर्पित होकर काम करने की जरूरत है। हमें डिग्री का उपयोग नौकरी करने के लिए नहीं बल्कि नौकरी देने वालों के रूप में करना चाहिए। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें