तेजस्वी यादव के चक्कर में जगदानंद सिंह को पैदल ऑफिस जाना पड़ा, आरजेडी दफ्तर को किसने घेरा?
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के चक्कर में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही पार्टी दफ्तर में जाना पड़ा। तेजस्वी के खिलाफ ग्रामीण चिकित्सकों ने RJD ऑफिस को घेर लिया।
बिहार के आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शुक्रवार को पैदल ही अपने दफ्तर में जाना पड़ा। दरअसल, ग्रामीण चिकित्सकों ने शुक्रवार को पटना में आरजेडी दफ्तर को घेर लिया। परमानेंट करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण चिकित्सकों का डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पर गुस्सा फूट गया। चिकित्सकों ने तेजस्वी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जब पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्हें भी प्रदर्शनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी तेजस्वी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद जगदानंद को गाड़ी से उतरकर पैदल ही कार्यालय में जाना पड़ा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यभर से सैकड़ों की संख्या में शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर पटना पहुंचे। उन्होंने आरजेडी और जेडीयू के कार्यालयों के बाहर धरना दिया। आरजेडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों ने डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव से मिलने की मांग की। इनकी मांग है कि नीतीश सरकार उनसे सालों से भेदभाव कर रही है। गांवों में स्वास्थ्य सेवा इन्हीं के कंधों पर है। सरकार ने उन्हें 2016 में नियुक्ति का वादा किया था। इसके लिए वे परीक्षा और ट्रेनिंग भी कर चुके हैं। मगर अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है।
ग्रामीण चिकित्सकों का कहना है कि शुक्रवार से पटना में उनका धरना प्रदर्शन शुरू हुआ है। इसके तहत पहले दिन जेडीयू और आरजेडी के दफ्तर का घेराव किया गया। उनका यह धरना अनिश्चितकालीन है। जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, वे वापस घर नहीं जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।