Hindi Newsबिहार न्यूज़IT raid continues at 22 locations of Lalu MLA Shambhunath Mistake of Rs 50 crore 35 lakh cash caught

लालू के MLA शंभूनाथ के 22 ठिकानों पर IT रेड जारी; 50 करोड़ की गड़बड़ी, 35 लाख कैश पकड़ा

आरजेडी विधायक शंभूनाथ यादव के 22 ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की रेड जारी रही। दूसरे दिन 35 लाख कैश और करीब 50 करोड़ की गडबड़ी और करोड़ों की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 22 March 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

बक्सर जिला के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव के पांच शहरों के सभी 22 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी रही। इस दौरान बरामद दस्तावेजों की जांच में अब तक करोड़ों की आयकर चोरी सामने आ चुकी है। पहले दिन की जांच में 50 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी सामने आई थी।साथ ही 35 लाख रुपये कैश समेत बड़ी मात्रा में अवैध लेनदेन और निवेश से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच पूरी होने के बाद आयकर गड़बड़ी  का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

आयकर सूत्रों ने बताया कि जांच में यह पता चला कि इनके आटा मिल में बड़ी संख्या में खरीद-बिक्री और इससे होने वाले मुनाफा में अंतर पाया गया है। इस आटा मिल से करीब 76 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री दिखाते हुए आयकर रिटर्न दायर करते हैं। हकीकत में इससे ढाई गुणा अधिक की बिक्री होती है। इसी तरह ईंट-भह्वा की बिक्री भी कागज पर काफी कम कर दिखाई गई है। आयकर अधिकारियों ने बरामद दस्तावेजों की जांच में यह भी पाया कि बक्सर के चक्की स्थित उनके पैतृक गांव में विधायक एक बड़ा हॉस्पिटल बनवा रहे हैं। 

निर्माण में कैश का ही अधिक निवेश है। इन्होंने चक्की के पास ही अपना स्कूल भी बना रखा है। इसका संचालन ट्रस्ट के माध्यम से होता है, लेकिन यहां भी काफी निवेश है। जांच के दौरान इनके विधायक निधि में भी गड़बड़ी सामने आई है। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि अपने विधायक फंड को खर्च करने के लिए स्वयं के मालिकाना हक वाली कंपनियों को इस फंड का ठेका दे देते हैं। इसकी जांच जारी है। इनके पास से बरामद संपत्ति में निवेश से संबंधित कागजात की जांच से पता चला कि बिहार में ही अनेक स्थानों पर संपत्ति में निवेश से जुड़े साक्ष्य मौजूद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें