Hindi Newsबिहार न्यूज़Innocent murdered in Saharsa girl beaten to death for plucking corn leaves

बिहार में मकई का पत्ता तोड़ने पर बच्ची को मिली खौफनाक सजा, खेत मालिक ने पीट-पीटकर मार डाला

सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित घाट मुसहरी में मकई का पत्ता तोड़ने पर खेत मालिक द्वारा की गई पिटाई से एक 12 वर्षीय बच्ची रेशम कुमारी की मौत हो गई। बच्ची के पीठ, बांह व गला में जख्म के निशान हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 23 April 2023 07:21 PM
share Share

सहरसा जिले के काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित घाट मुसहरी में मकई का पत्ता तोड़ने पर खेत मालिक द्वारा की गई पिटाई से एक 12 वर्षीय बच्ची रेशम कुमारी की मौत हो गई। बच्ची के पीठ, बांह व गला में जख्म के निशान हैं।

पड़डिया पंचायत के घाट मुसहरी निवासी संजीत सादा ने बताया कि मेरी पुत्री रेशम कुमारी बीते शनिवार की शाम बगल के बहियार गई थी। इस दौरान पड़रिया के तोतो साह के खेत में लगी मक्का की फसल से पत्ता तोड़ने लगी। मौके पर पहुंचे खेत मालिक तोतो साह ने पत्ता तोड़ रही मेरी बेटी को पकड़ कर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी बालिका किसी तरह घर लौटी तथा अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज करवाया। रविवार की सुबह बालिका की मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही काशनगर ओपी प्रभारी अरमोद कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया गया। काशनगर ओपी प्रभारी ने बताया कि परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें