Hindi Newsबिहार न्यूज़Income tax raid at ward councillor house office shop school and other places in Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद के यहां आयकर का छापा; घर, ऑफिस, दुकान और स्कूल में एक साथ रेड

मुजफ्फरपुर नगर निगम में वार्ड पार्षद के 8 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। इससे शहर में हड़कंप मच गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 16 May 2024 12:02 PM
share Share

बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर निगम की वार्ड पार्षद सीमा झा और उनके पति पूर्व पार्षद विजय झा के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग की टीमें गुरुवार सुबह माली घाट स्थित दंपति के आवास सहित 8 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी करने पहुंची। इससे हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। 

सूत्रों के मुताबिक विजय झा के घर से जमीन सहित कई अन्य जगहों में निवेश संबंधित कई कागजात मिले हैं। आयकर टीम इनकी जांच में जुटी है। टीम ने घर के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए। उनके निवेश के अलावा जब्त कागजातों के आधार पर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने छापेमारी के लिए कई टीमों का गठन किया। वार्ड पार्षद सीमा झा एवं पूर्व पार्षद विजय झा के माली घाट स्थित आवास पर सुबह 6 बजे एक टीम पहुंची। इसी समय अन्य टीमों ने भी झा के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। पुरानी बाजार स्थित सविता विवाह भवन में बने पूर्व पार्षद विजय झा के कार्यालय, चूना भट्ठी रोड स्थित वृद्ध आश्रम, भारत माता चौक स्थित मार्बल और टाइल्स दुकान व कोठिया में बने स्वामी विवेकानंद स्कूल सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की गई। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें