Hindi Newsबिहार न्यूज़in siwan robbers snetched five lakh rupees to a maize businessman

पुलिस की रणनीति हुई फेल, हथियारबंद बदमाशों ने मक्का व्यापारी से लूटे 5 लाख रुपये, तहकीकात जारी

बिहार के पूर्णिया में हथियारबंद बदमाशों ने मक्का व्यापारी से 5 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात से पहले पुलिस ने इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए मीटिंग की थी। मगर सब रणनीति असफल साबित हुई।

Ratan Gupta आदित्य नाथ झा, हिन्दुस्तान टाइम्स, पूर्णियाWed, 3 July 2024 04:20 PM
share Share

इन दिनों बिहार में लूट-पाट की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। पूर्णया जिले में हथियारधारी अपराधियों ने मक्का व्यापारी से 5 लाख रुपये और उसका फोन लूट लिए। यह घटना पूर्णिया-सहरसा रोड पर गोकुलपुर नहर के के पास घटी है। व्यापारी की पहचान अररिया के निवासी बबलू कुमार यादव के नाम से हुई है। वह बिहार के उत्तरी हिस्से की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग में मक्का बेचकर अपने घर वापस लौट रहा था। पुलिसवालों ने बताया कि हमें दुख है कि व्यापारी और किसान बताए गए नियमों का पालन नहीं करते हैं। इस कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस द्वारा छानबीन चल रही है।

बबलू मक्का बेचकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें पांच बदमाशों ने घेर लिया। उनके साथ छीना-झपटी करने लगे और पैसों से भरा बैग लूट लिया। अपराधियों ने उनसे उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया ताकि वो पुलिस या किसी दूसरे व्यक्ति को मदद के लिए न बुला सकें। थाने की पुलिस ने इस घटना की पुष्टी की है। थाना प्रभारी नवदीप कुमार ने बताया कि इस घटना से जुड़ी एफआईआर भारतीय न्याय सहिंता की धारा 309 के तहत  दर्ज हुई है। इसे व्यापारी ने दर्ज कराया है। पुलिस इस पर आगे की जांच कर रही है।  पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इसमें शामिल अपराधियों को हम जल्द से जल्द पकड़ लेंगे। 

नवदीप कुमार ने बताया कि इस इलाके के व्यापारियों को हमने सलाह दी हुई है कि वो जब भी अपने साथ बड़ी रकम लेकर जाएं तो वो पुलिस को इस बात की सूचना दे दिया करें, लेकिन ये लोग शायद ही कभी इस नियम का पालन करते हैं। पुलिस ने बताया कि इस तरह की घटनाएं मक्के की खरीद-बिक्री के समय ज्यादा होती हैं। पुलिस ने गुलाबबाग बाजार के किसानों और व्यापारियों के साथ इससे पहले एक मीटिंग भी की थी ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस ने इस पर निराशा जताते हुए कहा कि व्यापारी और किसान दोनो ही इस तरह के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें