Hindi Newsबिहार न्यूज़In Nalanda youths were celebrating New Year drunk with lady dancers police arrested 8 boys 2 girls

नालंदा में लेडी डांसर्स के साथ नशे में धुत होकर न्यू ईयर का जश्न मना रहे थे युवा, पुलिस ने 8 लड़के, 2 लड़कियों को दबोचा

नालंदा में नशे में धुत होकर न्यू ईयर का जश्न मना रहे 8 लड़के और 2 लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किराए के कमरे में लेडी डांसर्स को बुलाकर जश्न मनाया जा रहा था। लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना।

Sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाSun, 1 Jan 2023 04:25 PM
share Share
Follow Us on

नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में न्यू ईयर के मौके पर पटना से बुलाकर नर्तकियों के साथ नशे की हालत में जश्न मनाते 8 लड़के और दो लड़कियों को मोहल्ले वासी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मौके पर पहुंची पुलिस ने महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।  सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शनिवार की देर रात मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी थी।  कि एक मकान में युवतियों के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है । इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को हिरासत में लेकर थाने आई । जांच के बाद 8 युवकों और दो युवतियों के शराब पीने की पुष्टि हुई । 

सभी युवक पटना और छपरा से नर्तकियों को बुलाकर दोस्तों के साथ शराब के नशे में नववर्ष का जश्न मना रहा था । इसी दौरान कुछ युवकों ने नर्तकी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसी पर वो शोर मचाने लगी जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी को थाने लायी। सभी युवक पढ़ाई के नाम पर किराए पर कमरा लेकर यहां रह रहे थे।

गिरफ्तार युवकों में पटना जिले के सूरज कुमार अस्थावा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, तेलमर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार और बिट्टू कुमार ,सारे थाना क्षेत्र के प्रल्हाद कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के आदर्श सिन्हा, रहुई थाना क्षेत्र के रवि कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार, जबकि दो युवती पटना और छपरा की रहने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें