Hindi Newsबिहार न्यूज़in darbhanga The battle of PUBG game came on the road heavy pelting blocked the road and many wounded

पबजी गेम की लड़ाई सड़क पे आई, रोड़ जाम कर जमकर बरसाए ईंट-पत्थर, दर्जन भर हुए घायल

बिहार के दरभंगा में मोबाइल गेम खेलने के दैरान शुरू हुई लड़ाई ने गंभीर रूप ले लिया। गाली-गलौज से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते ईंट-पत्थर पर उतर आई। दोनो तरफ के लोगों ने रास्ता रोककर जमकर मार-पीट की।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 15 July 2024 01:26 PM
share Share

बिहार के दरभंगा में मोबाइल गेम खेलने के दौरान हुई गाली-गलौज इस हद तक बढ़ी कि दो गुटों के बीच भीषण पत्थरबाजी हो गई। पत्थरबाजी का  सिलसिला थमता, लेकिन इससे पहले ही दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, किसी का हाथ टूटा तो किसी का पैर। इस लड़ाई के कारण मुख्य सड़क पर आधे घंटे तक आवागमन बंद रहा। मामले का जानकारी पुलिस को हुई तो दर्जन भर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर मामले को शांत करने की कोशिश की। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का काम किया गया। 

यह घटना दरभंगा के मुरैठा गांव की है। जहां शनिवार देर रात ऑनलाइन मोबाइल गेम पबजी खेलने के दौरान गाली-गलौज की घटना ने गंभीर रूप ले लिया। इसके बाद दो परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। इसमें गौड़ी राम और बिकाऊ खतबे का परिवार शामिल है। लड़ाई-झगड़ा इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच भीषण पत्थरबाजी हो गई। इस वजह से मुरैठा रेलवे स्टेशन से मुरैठा पंचायत और खजुरवाड़ा गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर आधे घंटे तक आवागमन बाधित हो गया था।

इस घटना में दोनों ओर से लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को चोटें आईं। कई लोगों के सिर फूट गए तो कई लोगों के हाथ-पैर टूट गए। दोनों पक्षों की ओर से जख्मी साजन की पत्नी बबिता देवी, श्रीराम की पत्नी धनवंती देवी, सुशील राम की पत्नी उषा देवी, साजन राम के पुत्र रवि राम, श्रीराम के पुत्र अनिल राम, सुधीर राम की पत्नी मीना देवी सहित दूसरे पक्ष के भरत चौपाल के पुत्र कुंदन चौपाल एवं चंदन चौपाल, भरत चौपाल की पुत्री नीलम कुमारी, विजय चौपाल के पुत्र दीपू चौपाल और शशिनाथ चौपाल की पुत्री लक्ष्मी कुमारी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद रविवार को मुखिया जलो देवी के पति सबरी चौपाल ने थाना पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच बीच-बचाव करते हुए मेल-मिलाप करवाया। दोनों पक्षों के लोगों ने आगे चलकर पुन गलती न दोहराने के लिए आपस में समझौता किया। इसके बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें