नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक कल, मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे के बाद होगी पहली मीटिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। मंत्रियों के बीच विभाग बंटवारे के बाद पहली बैठक है।
बिहार कैबिनेट की अहम बैठक मंगलवार, 6 फरवरी को होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक सुबह साढ़े 11 बजे सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में होगी। बताया गया है कि कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। बता दें कि दो दिन पहले नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच हुए विभागों के बंटवारे के बाद कैबिनेट की पहली बैठक होने जा रही है। गौरतलब है कि बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी।
बता दें कि बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार 12 फरवरी को विश्वास मत प्राप्त करेगी। 13 फरवरी को अपना बजट पेश करेगी। दरअसल, विधानमंडल का बजट सत्र अब पूर्व निर्धारित 10 फरवरी की जगह 12 फरवरी से होगा। इसलिए विश्वासमत के लिए पहले से तय तिथि में बदलाव किया गया है।
वहीं सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिनों के दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं। सात फरवरी को नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में वो सात फरवरी को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री के अलावा नीतीश कुमार बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे।