बैंक में 19 जुलाई को काम है तो पहले निपटा लें, वरना होंगे परेशान
बैंकों से जुड़े कामकाज 19 जुलाई 2023 को नहीं रखें। उस दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर के बैंकों के कर्मी 19 जुलाई को आंदोलन करेंगे।
बैंकों से जुड़े कामकाज 19 जुलाई 2023 को नहीं रखें। उस दिन बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा। ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देश भर के बैंकों के कर्मी 19 जुलाई को आंदोलन करेंगे। बैंककर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन भी करेंगे। इस प्रदर्शन में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंक, निजी बैंक, सहकारी बैंक एवं ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के सदस्य भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
19 जुलाई बैंकों का राष्ट्रीयकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में संचालित निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था। इस दिन बैंककर्मी अपने हक और अधिकार की मांगों पर चर्चा करते हैं। बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में बैंकों का निजीजकरण बंद करना, निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करना, खराब ऋणों की वसूली प्रमुख हैं।
इसके अतिरिक्त बैंककर्मियों की मांगों में जानबूझकर चूककर्ताओं पर आपराधिक कार्रवाई करने, सजावटी छंटनी, बट्टे खाता डालना एवं रियायतें बंद करने, जमा पर ब्याज दर में बढोतरी, सेवा शुल्क कम करने, सहकारी बैंकों में दो टियर प्रणाली शुरू करने, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का प्रायोजक बैंकों में विलय करने और सभी बैंकों में पर्याप्त भर्ती करने की मांग भी शामिल है। ज्वायंट फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन्स के राष्ट्रीय संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि 19 जुलाई को सभी बैंकों के कर्मी अपनी मांगों से संबंधित बैच लगाएंगे और बैंक के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।