ICSE, ISC Result 2023: पटना की अक्षरा 10वीं में तो भागलपुर के सक्षम 12वीं में बने बिहार टॉपर
आईसीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट रविवार को जारी कर दिया गया। 10वीं में 99.50 जबकि 12वीं में 97.38 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं। लड़कों के अपेक्षा लड़िकयों का रिजल्ट बेहतर हुआ है।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के 12वीं और दसवीं बोर्ड रिजल्ट की राज्य मेधा सूची में बेटियों का दबदबा रहा। सीबीएसई के बाद आईसीएसई में भी बेटियों ने परचम लहराया है। सीआईएससीई की ओर से राज्य मेधा सूची जारी की गई है। इसमें 19 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 13 छात्राएं हैं। दसवीं के टॉप-6 की राज्य मेधा सूची में 12 विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें नौ छात्राओं को जगह मिली है। वहीं 12वीं के टॉप-5 की राज्य मेधा सूची में सात विद्यार्थियों को जगह मिली है। इसमें भी चार छात्राएं शामिल हैं।
राज्य मेधा सूची के अनुसार दसवीं की राज्य टॉपर सेंट पॉल्स हाई स्कूल दीघा (पटना) की छात्रा अक्षरा सिंह और सेंट जोसेफ कॉन्वेट हाई स्कूल जेठुली की छात्रा नयोनिका प्रसाद रही। दोनों को 90.40 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। 12वीं में सेंट जोसेफ हाई स्कूल, भागलपुर का छात्र सक्षम डिडवानिया राज्य टॉपर रहे। सक्षम को 99. 5 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर कार्मेल हाईस्कूल की छात्रा प्रभूति श्री रहीं। प्रभूति को 97.75 फीसदी अंक मिले। दसवीं की राज्य मेधा सूची में तीन विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें माउंट एसिस स्कूल भागलपुर के अक्षित सुभव, कार्मेल हाईस्कूल पटना की आशी अस्मिता और कार्मेल हाईस्कूल की ही कृतिका श्री शामिल है। तीनों को ही एक जैसा 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं।
बिहार से दसवीं बोर्ड में 5577 परीक्षार्थी शमिल
दसवीं और 12वीं का रिजल्ट रविवार को तीन बजे जारी किया गया। इसकी सूचना बोर्ड ने एक दिन पहले दी थी। पूरे बिहार से दसवीं बोर्ड में कुल 5577 परीक्षार्थी शमिल हुए। इसमें 99.50 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। वहीं 12वीं में कुल 956 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 97.38 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। राज्य भर में दसवीं ओर 12वीं के कुल 55 स्कूल है। इसमें 12वीं के 16 और दसवीं के 39 स्कूल शामिल है।
10वीं में एसटी और 12वीं में एससी कोटि का सौ फीसदी परिणाम
बोर्ड की ओर से कोटि वार रिजल्ट भी जारी किया गया है। दसवीं में एसटी कोटि के 80 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें सभी सफल रहे। वहीं 12वीं में एससी कोटि के 33 विद्यार्थी शामिल हुए। सभी के सभी पास हुए। दसवीं में एससी कोटि के 258 परीक्षार्थी शामिल हुए, इसमें 98.84 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। ओबीसी कोटि के कुल 2173 छात्रों में 99.40 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। 12वीं में में एसटी के कुल 36 परीक्षार्थी में 94.44 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है तो ओबीसी कोटि के 321 छात्रों में 97.51 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है।
सूबे से कुल 53 विद्यार्थी हुए फेल
बोर्ड के मुताबिक दसवीं बोर्ड में कुल 28 विद्यार्थी फेल हुए। इनमें 16 छात्र और 12 छात्राएं शामिल हैं। 12वीं में दस छात्र और 15 छात्राएं फेल हो गए।
बिहार का 10वीं रिजल्ट
कुल स्कूल - 39
कुल परीक्षार्थी - 5577
छात्र की संख्या - 3022
छात्राओं की संख्या - 2555
कुल पास प्रतिशत - 99.50 फीसदी
कुल पास छात्राओं की प्रतिशत - 99.53 फीसदी
कुल पास छात्रों का प्रतिशत - 99.47 फीसदी
बिहार का 12वीं रिजल्ट
कुल स्कूल - 16
कुल परीक्षार्थी - 956
छात्र की संख्या - 325
छात्राओं की संख्या - 631
कुल पास प्रतिशत - 97.38 फीसदी
कुल पास छात्राओं की प्रतिशत - 97.62 फीसदी
कुल पास छात्रों का प्रतिशत - 96.92 फीसदी
बोर्ड का रिजल्ट अच्छा रहा। किसी बच्चों को नुकसान नहीं हो, इसके लिए मूल्यांकन में पूरा ध्यान रखा गया था। सभी बच्चों को सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई।
जेरी अरैथुन, सचिव, आईसीएसई