Hindi Newsबिहार न्यूज़I spent my childhood here CM Nitish remembered old days during inspection of schemes in Bakhtiyarpur

मेरा यहां बचपन बीता; CM नीतीश को बख्तियारपुर में योजनाओं के निरीक्षण के दौरान याद आए पुराने दिन

सीएम नीतीश ने मंगलवार को बख्तियारपुर में कई योजनाओं का निरीक्षण और उद्घाटन किया। इस मौके पर नीतीश कुमार को गंगा घाट पर अपने बचपन के दिन याद आ गए। और उन्होने बताया कि वो यहां नहाते थे।

Sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 9 July 2024 10:10 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराएं। काम में तेजी लाएं। सीएम नीतीश ने सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घनसुरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया।

घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक गंगा नदी की धारा को घाट से लिंक करने की योजना पर काम चल रहा है। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि घनसुरपुर में पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक कराए जानेवाले जीर्णोद्धार तथा सुरक्षात्मक कार्यों, पौधरोपण, पार्क निर्माण आदि के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी।


सीएम बोले-मेरा यहां बचपन बीता है
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास गंगा घाट एवं पाथ वे का निरीक्षण किया। कहा कि मेरा यहां बचपन बीता है। मैं इसी घाट पर स्नान करता था। इस घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते रहे हैं। इसका सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें ताकि यहां आने वाले लोगों को सुविधा हो। 

हाईस्कूल भवन का काम भी देखा
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर स्थित गणेश हाईस्कूल भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चहारदीवारी को और ऊंचा करें तथा जो जमीन नीचे है, उसमें मिट्टी भराकर उसे समतल करें ताकि जलजमाव नहीं हो। पौधारोपण भी करायें ताकि परिसर अच्छा दिखे और पर्यावरण के लिये भी यह अनुकूल रहेगा।

रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण 
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का फोर लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा।

ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत की
मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। बख्तियारपुर नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले 8 नालों के पानी का इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन होगा। बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने वाले सीवरेज के पानी का भी इस प्लांट में शोधन होगा। इससे बख्तियारपुर नगर निकाय के सभी 27 वार्डों के नागरिक लाभान्वित होंगे। शोधित पानी को बगल में निर्मित पोखर में गिराया जाएगा, इससे जल संरक्षण भी होगा। यहां पौधारोपण भी करायें जिससे यह क्षेत्र हरा-भरा दिखेगा।


गंगा रिवर फ्रंट से बख्तियारपुर को मिलेगी नई पहचान

बख्तियारपुर में करीब 56.6 करोड़ की लागत से बन रहे गंगा रिवर फ्रंट के चैनल में सालों भर गंगा की अविरल धारा प्रवाहित होगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बख्तियारपुर के घनसुरपुर जीरो प्वाइंट से लेकर सीढ़ी घाट तक गंगा नदी के पुराने स्वरूप का जायजा लिया। इसे 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। गंगा रिवर फ्रंट बनने के बाद बख्तियारपुर को एक नई पहचान मिलेगी। नगर परिषद क्षेत्र में रवाईच गांव से रानीसराय गांव तक दो किलोमीटर के दायरे में इसका निर्माण किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जा रहा है। इससे दूर गई गंगा की धारा को अपने पुराने स्वरूप में लाया जाएगा। इस योजना में नदी तट पर बांध बना इसके ऊपर पाथ वे और किनारे-किनारे उद्यान भी बनाना है।

रिवर फ्रंट की विशेषता
गंगा नदी के किनारे खूबसूरत और हरे भरे पार्क बनेंगे। 
टहलने के लिए पाथ वे बनेंगे। बैठने के लिए बेंच लगेंगी।
जगह-जगह छोटे-छोटे शेड व दोनों ओर लाइटिंग भी होगी।
नहाने, पूजा पाठ के लिए 450 मीटर पक्का घाट बनेगा। 
पेयजल और सार्वजनिक शौचायल के इंतजाम किए जाएंगे।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेजर व वाटर स्क्रीन शो होंगे। 

छठ व्रतियों को होगा फायदा
नदी किनारे पौधरोपण की जाएगी। गंगा रिवर फ्रंट बनने के बाद सबसे ज्यादा फायदा छठ व्रतियों को होगा। यहां छठ के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु नालंदा, नवादा व दूसरे जिलों से आते है। गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण से यहां की रौनक बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री ने श्रीराधा कृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की। मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर सत्यानंद याजी, श्यामानंद याजी आदि मौजूद थे। 

इस मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें