Hindi Newsबिहार न्यूज़Holidays of policemen in Bihar have been canceled due to Holi

बिहार पुलिस की छुट्टियां रद्द, नीतीश सरकार का फैसला; क्या है कारण?

बिहार पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। कहा गया है कि होली को लेकर राज्यभर के पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की जा रही हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाThu, 14 March 2024 08:47 PM
share Share

बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। होली का त्योहार 25 मार्च को है, ऐसे में पुलिसकर्मियों की छुट्टी 20 मार्च से 28 मार्च तक रद्द की गयी है। गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) संजय कुमार सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार होली के मौके पर राज्य में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार के अवकाश को रद्द किया गया है। विशेष परिस्थिति के अवकाश को इससे अलग रखा गया है। इस पत्र को लेकर बिहार के डीजीपी की सहमति प्राप्त है। 

पुलिस मुख्यालय द्वारा इस संबंध में बी-सैप के महानिदेशक, महानिदेश (प्रशिक्षण), अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, सीआईडी, विशेष शाखा, ईओयू एवं ऑपरेशन, सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक को भी निर्देश दिया गया है। 

संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च होगा, नक्सल जिलों के लिए अलग से रणनीति
वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जाएगा। राज्य में चुनाव को लेकर विशेष रूप से नक्सली क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों के तैनाती की अलग से रणनीति बनायी गयी है। गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने चार प्रमंडलों मगध, तिरहुत, सारण एवं दरभंगा के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने बताया कि दो दिनों में उत्तर एवं दक्षिण बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं एसपी सहित वरीय अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता है। जिलों से लेकर अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं तक हमारी नजर है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें