Hindi Newsबिहार न्यूज़Hindustan Special Girl students will take inspiration from great personalities unique initiative of KGBV school

हिन्दुस्तान स्पेशल: महान हस्तियों से प्रेरणा लेंगी छात्राएं, केजीबीवी की अनोखी पहल

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में महान महिला हस्तियों के नाम पर हाउस बनाए जएंगे और अलग-अलग हाउस में बेटियों को रखा जाएगा। जिसमें रहने की व्यवस्था होगी, ताकि वो जागरुक हो सकें।

Sandeep प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 28 Aug 2023 02:46 PM
share Share
Follow Us on

बेटियां को सशक्त और महत्वाकांक्षी बनाने के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में महान महिला हस्तियों के नाम पर हाउस बनाए जएंगे और अलग-अलग हाउस में बेटियों को रखा जाएगा। ये हाउस सरोजनी नायडू, कल्पना चावला से लेकर बछेन्द्री पाल के नाम से बनेंगे।  ताकि ये छात्राएं इन महान महिला शख्सियतों से प्रेरणा ले सकें। सूबे के 400 से अधिक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में समूहवार आवासन का निर्देश दिया है।

सभी केजीबीवी में बेटियों के रहने की अब चार हाउस में व्यवस्था की जाएगी। हर महीने 10 तरह की प्रतियोगिता इन हाउस के बीच में होगी। बेटियों में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक शक्ति के विकास को लेकर यह पहल की गई है। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी जिलों को इसे लेकर निर्देश दिया है। निदेशक ने निर्दैश दिया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्राओं के संज्ञानात्मक एवं असंज्ञानात्मक विकास में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं की अहम भूमिका होती है।

इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर से प्रारंभ होकर जिला एवं राज्य स्तर तक कराया जाना है। इसका उद्देश्य छात्राओं को छोटे-छोटे समूह में अध्ययन के लिए प्रेरित करना और प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्राओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता टीम भावना का विकास करना है।

इस तरह किया जाएगा हाउस का निर्माण
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकित छात्राओं को चार समूहों में बांटा जाएगा। समूहों का नामकरण प्रसिद्ध महिला हस्तियों के नाम सरोजिनी नायडू हाउस, कल्पना चावला हाउस, रानी लक्ष्मीबाई हाउस, बछेंद्री पाल हाउस आदि पर किया जाएगा। समूहवार आवासन की व्यवस्था की जाएगी। समूह इस प्रकार बनाया जाएगा कि समूह में प्रारंभिक कक्षाएं (कक्षा 6-8) एवं माध्यमिक कक्षाएं (9-12) की छात्राओं अलग-अलग हो।

प्रारंभिक कक्षाओं के समूह में तीनों कक्षाओं (कक्षा 6. 7 एवं 8) की छात्राओं का मिक्स्ड ग्रूप होगा जबकि माध्यमिक कक्षाओं में चारों कक्षाओं (कक्षा 9-12) की छात्राओं का मिक्स्ड ग्रुप होगा। प्रत्येक समूह में दिव्यांग छात्राओं को शामिल किया जाए। प्रत्येक समूह के लिए एक कप्तान एवं एक उपकप्तान का चयन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें