हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव: पटना जिले के 24 पैक्सों में चुनाव पर लगी रोक
पटना जिले में 24 पैक्स के चुनाव पर रोक लगा दी गई है। यहां में नौ दिसंबर चुनाव था। पैक्सों द्वारा निर्धारित राशि सहकारिता विभाग में जमा नहीं करने के कारण रोक लगाई गई है। इन पैक्सों ने मतदाता...
पटना जिले में 24 पैक्स के चुनाव पर रोक लगा दी गई है। यहां में नौ दिसंबर चुनाव था। पैक्सों द्वारा निर्धारित राशि सहकारिता विभाग में जमा नहीं करने के कारण रोक लगाई गई है। इन पैक्सों ने मतदाता सूची और ऑडिट रिपोर्ट भी विभाग को नहीं दी है, इसीलिए इन्हें चुनाव से अलग कर दिया गया है। जिले 280 पैक्सों में चुनाव होने थे, पर इनमें 256 में भी चुनाव कराने की अनुशंसा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को की गई। जिले में कुल पैक्स 331 हैं। इनमें 50 ऐसे हैं जिनका पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। शेष 280 के चुनाव के लिए सहकारिता विभाग द्वारासूचना भेजी गई थी। चुनाव के लिए प्रत्येक पैक्स को प्रति मतदान केंद्र पांच हजार रुपये विभाग को देने थे। इसके अलावा सदस्य और सह सदस्य की अलग-अलग सूची बनानी थी। पैक्स में कितना पैसा कहां खर्च किया गया, इसकी ऑडिट रिपोर्ट भी सहकारिता विभाग ने मांगी थी। 256 पैक्सों ने ही रिपोर्ट उपलब्ध कराई। वंचित पैक्सों का चुनाव मार्च में हो सकता है।
इनके चुनाव पर लगी है रोक
मोकामा प्रखंड में कन्हाईपुर, अवंटा, हाथीदह बुर्जुग, मरौछी उत्तरी, मरौछी दक्षिणी, मालपुर, नौरंगा जलालपुर, दरियापुर और रामपुर डुमरा, पालीगंज प्रखंड में चिकसी, दानापुर प्रखंड में कोथवा, लखनीबिगहा, अथमलगोला प्रखंड में बहादुरपुर, रामनगर दियारा, पंडारक प्रखंड में रैली, खुसरूपुर प्रखंड में अलावलपुर, दुल्हिनबाजार प्रखंड में उलार सोरकपुर, बिहटा में श्रीचंदपुर, मसौढ़ी में चरमा बारा, धनरूआ में बारी बिगहा, बेलछी में सकमोहरा पश्चिमी, घोसवरी में गोसाईं जाव तथा पटना सदर में पूर्वी मैनपुरा।
23 पर्यवेक्षक बनाए गए
पैक्स चुनाव के लिए जिले में 23 पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नौ दिसंबर को चुनाव होना है। इसके लिए पटना सदर ब्लॉक के लिए कार्यपालक अभियंता रमता प्रसाद सिंह, फुलवारी के लिए जिला खेल पदाधिकारी नरेश चौहान, पुनपुन के लिए उप नगर आयुक्त विनोद कुमार रजक, नौबतपुर के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर प्रिय, दुल्हिनबाजार के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, दानापुर के लिए कार्यपालक अभियंता बालकृष्ण सिंह तथा पालीगंज के लिए कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। तीसरे चरण में 13 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए नौ तथा पांचवें व अंतिम चरण 17 के लिए सात पर्यवेक्षक बनाए गए हैं।
625 केंद्र बनाए गए
पटना जिले में 625 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तीन लाख 67 हजार 227 मतदाता हैं। 23 मतगणना केंद्र बने हैं। मतदान के दिन ही 19 पैक्सों के चुनाव की मतगणना होगी। ये सभी पैक्स मनेर ब्लॉक के हैं। 237 पैक्सों के वोटों की गिनती मतदान के अगले दिन होगी।
जो पैक्स बूथवार पैसा जमा नहीं किए हैं और ऑडिट रिपोर्ट और अपडेट मतदाता सूची नहीं दी है, वहां चुनाव नहीं कराये जा रहे हैं। ऐसे पैक्सों का चुनाव मार्च में हो सकता है। पैक्सों से कहा गया है कि जो नियमावली है उसका अनुपालन करें।
- लवली, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पटना