Hindi Newsबिहार न्यूज़High speed truck crushed many people on road in Patan Bihar amid Corona lockdown 3 death 9 injured

पटना: सड़क पर मौत बनकर दौड़ी ट्रक, 3 की मौत, 9 घायल

राजधानी पटना के न्यू बाइपास पर झारखंड नंबर का एक ट्रक गुरुवार की शाम मौत बनकर दौड़ा। इस दौरान भगत सिंह चौक, रामकृष्णानगर के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद, परसा बाजार के रहने वाले दिनेश दास समेत तीन लोगों...

Malay Ojha पटना, हिन्दुस्तान टीम, Thu, 16 April 2020 11:18 PM
share Share

राजधानी पटना के न्यू बाइपास पर झारखंड नंबर का एक ट्रक गुरुवार की शाम मौत बनकर दौड़ा। इस दौरान भगत सिंह चौक, रामकृष्णानगर के रहने वाले सुरेंद्र प्रसाद, परसा बाजार के रहने वाले दिनेश दास समेत तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि नौ गंभीर रूप से घायल हैं। 

घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। गर्दनीबाग से लेकर रामकृष्णानगर बाइपास तक ट्रक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ा। इधर, हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमेंट लदे ट्रक को जब्त कर लिया। आसपास जमा हुई भीड़ को पुलिस ने लाठी भांजकर खदेड़ डाला। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार के मुताबिक चालक का मेडिकल कराया जायेगा कि उसने शराब पी रखी थी या नहीं। इस बाबत यातायात थाने में केस दर्ज होगा। 

दशरथा मोड़ से शुरू हुआ हादसे का सिलसिला 
दशरथा मोड़ से सड़क हादसे का सिलसिला शुरू हुआ। बेलगाम तेज रफ्तार ट्रक ने पहले स्कार्पियो, सब्जी के ठेले और  ई रिक्शे में टक्कर मारी। ई रिक्शा पर पांच लोग सवार थे जो घायल हो गये। इसके बाद ट्रक मीठापुर बस स्टैंड पर बने पुल को पार करते हुये रामकृष्णानगर की ओर पहुंचा, जहां एक स्कूटी सवार महिला उसकी चपेट में आयी। इससे आगे रामकृष्णानगर न्यू बाइपास पर जा रहे एक साइकिल सवार को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। फिर कुछ दूर आगे जाकर एक पुल पर बने रेलिंग से टकरा गया। हादसे में जान गंवाने वाले साइकिल सवार के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। अन्य घायलों में आलोक कुमार (19, ट्रांसपोर्ट नगर), श्याम नंदन (कुरथौल, परसा), मिंटू रजक (जगनपुरा, जगत मार्केट), चिंटू रजक (न्यू जगनपुरा, रामकृष्णानगर), ओमप्रकाश, उमेश दास (परसाबाजार), दिनेश दास (परसाबाजार)व 30 वर्ष का एक युवक शामिल है। सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। 

ट्रक का पीछा कर रही थी पुलिस  
स्थानीय लोगों के मुताबिक गर्दनीबाग में हुए हादसे के बाद पुलिस ट्रक का पीछा कर रही थी। इसी दौरान उसने एक पुलिस गाड़ी में भी टक्कर मारी और तेजी से आगे बढ़ा। फिर अचानक पुल न्यू बाइपास पर बने पुल की रेलिंग पर ट्रक चढ़ गया। 

लॉकडाउन में सीमेंट कैसे ढो रहा था ट्रक 
इस हादसे के बाद बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के दौरान ट्रक सीमेंट कैसे ढो रहा था। कैसे वह न्यू बाइपास पर आ गया। कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस से बचने से लिये ट्रक चालक भाग रहा था। इसी दौरान उसने कई गाड़ियों में टक्कर मारी। बहरहाल, चालक के मेडिकल जांच के बाद इन बातों से पर्दा उठेगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें