हाथरस भगदड़: सूरजपाल के खिलाफ पटना कोर्ट में शिकायत दर्ज, भोले बाबा को बनाया मुख्य आरोपी
हाथरस में भगदड़ के बाद हुई 123 लोगों की मौत के मामले में सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण सरकार उर्फ भोले बाबा के खिलाफ पटना की अदालत में परिवाद दायर हुआ है।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मंगलवार को हुई भगदड़ का मामला अब बिहार पहुंच गया है। बिहार की पटना सिविल कोर्ट में सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के खिलाफ परिवाद दायर हुआ है। इसमें भोले बाबा को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हाथरस भगदड़ में 123 लोगों की मौत हो गई थी। शिकायतकर्ता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि यूपी पुलिस ने अभी तक भोले बाबा के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया है।
पटना सिविल कोर्ट में भोले बाबा उर्फ नारायण सरकार के नाम से मशहूर सूरजपाल सिंह के खिलाफ शनिवार को परिवाद दायर किया गया। शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि 2 जुलाई को हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इस मामले में सूरजपाल के खिलाफ खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा चलाने की मांग की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा हाथरस कांड के बाद अपने किसी आश्रम में चला गया। इस घटना के चार दिन बाद शनिवार को वह पहली बार कैमरे के सामने आया और खुद को बेगुनाह बताया। उसने हाथरस भगदड़ में मरने वाले लोगों के प्रति दुख जताया और कहा कि उसे भगवान और प्रशासन में पूरा विश्वास है। उसने कहा कि सरकार से उम्मीद है कि अराजकता फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाए।
दूसरी ओर, इस मामले में यूपी पुलिस की ओर से गठित एसटीएफ ने मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि भोले बाबा का संगठन चलाने और स्तसंग कराने का सारा काम मधुकर ही देखता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।