Hindi Newsबिहार न्यूज़Harsh raj wanted to contest student union elections campaigned for BJP candidate Shambhavi Chaudhary in Samastipur

छात्रसंघ चुनाव लड़ना चाहता था हर्ष राज, समस्तीपुर में लोजपा की शांभवी चौधरी के लिए किया था प्रचार

पटना में छात्र हर्ष राज की हत्या से सनसनी मच गई है। हर्ष ने समस्तीपुर से लोजपा-आर की उम्मीदवार शांभवी चौधरी का चुनाव प्रचार भी किया था। शांभवी जेडीयू मंत्री और नीतीश के करीबी अशोक चौधरी की बेटी हैं।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 28 May 2024 01:52 PM
share Share
Follow Us on

पटना यूनिवर्सिटी में सोमवार को जिस छात्र हर्ष राज की हत्या हुई वो वैशाली जिले के मझौली गांव के रहने वाले थे और छात्रों के बीच लोकप्रिय थे। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी के लिए हर्ष ने प्रचार भी किया था। चुनाव प्रचार के दौरान हर्ष शांभवी के साथ रहते थे। 25 मई को गांव वे वोट डालने के लिए गांव भी गए थे। पिता अजीत कुमार ने बताया कि हर्ष छात्रसंघ का चुनाव लड़ना चाहता था।जानकारी के अनुसार करीब एक माह पहले यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ने डांडिया नाइट्स का आयोजन किया था। इसके मैनेजमेंट को लेकर विवाद चल रहा था। 

हर्ष के पिता अजीत कुमार ने बताया कि हर्ष राज फाइनल ईयर का छात्र था। परीक्षा लॉ कॉलेज में दे रहा था। वहां से निकलने के बाद जैसे ही हर्ष बुलेट पर चढ़ा तभी नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया। पिता ने बताया कि हर्ष छात्र संघ का चुनाव लड़ना चाहता था। वह कहता था कि आज तक जो भी चुनाव लड़ा है, वो सभी पास आउट थे। पढ़ते हुए किसी ने चुनाव नहीं लड़ा। मैं कहता था कि हार जाओगे। पत्रकार के बेटे हो, गरीब भी हो। हर्ष कहता था कि मैं मेहनत कर रहा हूं, कॉलेजों में घूम रहा हूं। सैनिटरी वेंडिग मशीन लगवा रहा हूं।

हर्ष राज के पिता ने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और हत्यारों को सजा मिलनी चाहिए। हर्ष के पिता अजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी एक छात्रा ने हर्ष के नंबर से उसकी मां के फोन पर कॉल कर दी। हर्ष मैट्रिक पास करने के बाद से ही पटना में रह रहा था। बोरिंग रोड में वह किराए के मकान में रह रहा था। हर्ष की हत्या पर जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी, उनकी बेटी और लोजपा नेता शांभवी चौधरी, आईपीएस विकास वैभव समेत कई लोगों ने दुख जताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें