Hindi Newsबिहार न्यूज़harsh firing in birthday party in patna youth death maternal grandfather accused of murder

पटना: बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग, युवक की मौत, मृतक के नाना का आरोप- घर से बुलाकर मारी गोली

रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पिपरा में बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं के नाच के दौरान फायरिंग में गोली लगने से 22 वर्षीय विक्की कुमार की मौत हो गयी। घटना के बाद पार्टी में अफरातफरी मच गई। बता दें कि...

Malay Ojha पटना हिन्दुस्तान टीम, Sat, 20 Nov 2021 12:08 AM
share Share
Follow Us on

रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के पिपरा में बर्थडे पार्टी में बार-बालाओं के नाच के दौरान फायरिंग में गोली लगने से 22 वर्षीय विक्की कुमार की मौत हो गयी। घटना के बाद पार्टी में अफरातफरी मच गई। बता दें कि विक्की अपने ननिहाल पिपरा में रहता था। उसकी एक वर्ष पहले शादी हुई थी। 

रामकृष्णानगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि पार्टी के दौरान गोली लगने से विक्की की मौत हो गई।  पिपरा के अजीत यादव के पुत्र का पहला बर्थडे था, जिसमें गांव के डेढ़ सौ लोग खाना खा रहे थे। छत पर बार-बालाओं का नाच चल रहा था। नाच के दौरान टिंकू ने देसी कट्टे से तीन राउंड फायरिंग की। इस दौरान नाच देख रहे दया सिंह उर्फ दयानंद सिंह के नाती विक्की कुमार को कनपट्टी के पास गोली लग गई। जख्मी हालत में लोग उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। 

पुलिस को सुबह चार बजकर 10 मिनट पर सूचना दी गई। लेकिन घटना दो बजे रात की थी। पूरे मामले गहनता से जांच की जा रही है। इस मामले में दया सिंह उर्फ दयानंद सिंह ने थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है,  जिसमें अजीत, पप्पू और टिंकू को नामजद किया गया। 

दयानंद सिंह का कहना है कि अजीत और टिंकू उसके नाती को घर से बुलाकर ले गया। दोनों ने उसके नाती का हाथ पकड़कर कान के पास गोली मार दी। घटना के बाद अजीत, पप्पू और टिंकू पूरे परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गये।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें