Hindi Newsबिहार न्यूज़Grocery shopkeeper was shot dead after entering the shop in Munger villagers blocked the road

मुंगेर में दुकान में घुसकर किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम 

मुंगेर में बरियारपुर थानाक्षेत्र के कृष्णानगर में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक किराना दुकान में घुसकर दुकानदार धनराज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने धनराज कुमार को सिर एवं पेट...

Yogesh Yadav बरियारपुर (मुंगेर)। निज संवाददाता , Thu, 10 June 2021 07:45 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर में बरियारपुर थानाक्षेत्र के कृष्णानगर में बेखौफ बदमाशों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक किराना दुकान में घुसकर दुकानदार धनराज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने धनराज कुमार को सिर एवं पेट में तीन गोलियां मारी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। दुकानदार पड़िया गांव के मनोज मंडल का पुत्र था। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एनएच 331 पर शव रखकर खड़गपुर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करीब एक घंटे तक रहा। 

गुरुवार की सुबह करीब 9.30 बजे धनराज कुमार कृष्णानगर स्थित अपनी किराने की दुकान पर था। खड़गपुर की ओर से दो बाइक पर सवार चार युवक धनराज की दुकान पर आया। दुकान पर सामान खरीदारी के दौरान ही कुछ विवाद हुआ। इसी दौरान बाइक से आए युवकों ने दुकानदार धनराज कुमार पर चार गोलियां बरसा दी और बरियारपुर की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी बदमाश 20 से 25 वर्ष के थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से दो गोली का खोखा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आशंका है कि हाल ही में धनराज कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी तथा जान से मारने की धमकी दी थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ था। इधर पुलिस ने सोतीपुर पड़िया गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। बताया जाता है धनराज कुमार की शादी भी इसी महीने होने वाली थी। घटना की बाबत एसडीपीओ नंदजी प्रसाद ने बताया कि घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस कई अन्य विन्दुओं पर भी जांच कर रही है।  पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें